नेपाल होटल के कमरे में मिले 8 भारतीय पर्यटकों के संदिग्‍ध शव

केरल से 15 लोगों का ग्रुप नेपाल के मशहूर पर्यटन स्थल घूमने के लिए गया था, लेकिन इनमें से 8 भारतीय पर्यटकों के शव होटल में संदिग्‍ध हालात में मिले, जानें क्‍या हैै मुख्‍य वजह?
 Eight Indian Tourists Die
Eight Indian Tourists DieSocial Medi

राज एक्‍सप्रेस। किसी भी व्‍यक्ति के साथ कब क्‍या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता... हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि, केरल के 15 लोगों का एक ग्रुप नेपाल घूमने के लिए गया था, लेकिन इस दौरान इनमें से 8 भारतीय पर्यटकों की मौत (Eight Indian Tourists Die) हो गई, इस रहस्‍यमयी घटना की जानकारी सामने आते ही हर कोई चकित हो रहा है।

क्‍या है मौत की वजह?

दरअसल, नेपाल पुलिस द्वारा प्राप्‍त हुई जानकारी के अनुसार, मारे गए 8 लोगों में दंपति और नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जो ग्रुप के साथ केरल से नेपाल के मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा घूमने गए थे, लेकिन आज मंगलवार को इनमें से 8 भारतीय पर्यटक नेपाल की एक होटल में बेहोशी की हालात में मिले। जब इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह यह बताई जा रही है कि, अत्यधिक ठंड होने से कमरों में शक्तिशाली गैस हीटर लगाए गए थे और खिड़की-दरवाजे भी बंद थे, शायद उसी की जहरीली गैस से यह हादसा हुआ होगा।

वहीं, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि, ''सभी पर्यटक तिरुअनंतपुरम (केरल) के निवासी हैं। इनके शव काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाए जा रहे हैं। मृतकों में रंजीत और प्रवीण समेत उनकी पत्नियां और 4 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई।''

होटल मैनेजमेंट ने क्‍या कहा?

होटल मैनेजमेंट का कहना है कि, सभी सोमवार रात 9:30 बजे के आस-पास रिजॉर्ट में आए और इन लोगों ने 4 कमरे किराए पर लिए थे, उनमें से 8 लोग एक ही कमरे में ठहरे थे और बाकी लोग अन्‍य दूसरे कमरे में थे। जिस रूम में आठों भारतीय पर्यटक ठहरे थे, उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थी और इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था। इनकी मौत की वजह गैस लीक हो सकती है।

खबरों के अनुसार, 8 भारतीय पर्यटकों में जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम हैं- 38 वर्षीय प्रवीण कृष्ण नारायण, 35 वर्षीय शारण्य शशि, 34 वर्षीय रंजीत कुमार एपी के अलावा इंद्र लक्ष्मी (9), श्रीभद्र (7), आर्चा प्रवीण (5), अभिन शौरनाय नायर (5) और वैष्णव रंजीत (2), सभी बच्‍चों की उम्र 10 वर्ष से कम ही हैं।

विदेश मंत्री ने दु:ख किया व्‍यक्‍त :

वहीं, इस घटना पर विदेश मंत्री जयशंकर ने दुख व्यक्त करते हए कहा कि, नेपाल में 8 भारतीय पर्यटकों के निधन की दुःखद खबर से बुरी तरह व्यथित हूँ। नेपाल में हमारा दूतावास स्थिति का बारीकी से आंकलन कर रहा है, दूतावास के अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं, हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com