तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक दुकान में भीषण आग लगी
हाइलाइट्स :
तेलंगाना के रंगारेड्डी में आगजनी की घटना
एक दुकान में भीषण आग लगी
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका
तेलंगाना, भारत। तेलंगाना के रंगारेड्डी में आज साेमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है कि, यहां एक दुकान आग की लपटों से घिरी हुई है।
बताया जा रहा है कि, आग तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के वनस्थलीपुरम इलाके में एक दुकान में लगी है। इस दौरान दुकान में आग की लपटों और काले धुएं के गुबार को देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में आग आज सुबह करीब 6:00 बजे के आस-पास हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और दुकान में लगी आग को बुझाने का अभियान शुरू कर आग को बुझाया जा रहा है।
आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका :
तो वहीं, आग की घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है, हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। हमें आज सुबह 6:00 बजे फोन आया कि वनस्थलीपुरम में एक दुकान में आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि यह निश्चित नहीं है। आग स्कूल बैग, लगेज बैग समेत अन्य सामान बेचने वाली दो शटर वाली दुकान में लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।