Hyderabad Rain Crisis
Hyderabad Rain CrisisRE

Hyderabad Rain Crisis : भारी बारिश के चलते 11 साल की लड़की सहित बहें बहुत से वाहन

हैदराबाद (Hyderabad) में भारी बारिश के चलते हैरान-परेशान करने वाला भयानक मंजर देखने को मिला है। इस भयानक मंजर का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख कर हर कोई हैरान है।

Hyderabad Rain Crisis : इन दिनों देश के कई राज्य और प्रदेशों में बारिश और मानसून जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच कई राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश चलते जल मग्न जैसे हालत बन गए हैं। जिसके चलते कई तरह की घटनाएं और हादसे भी होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसी बीच हैदराबाद (Hyderabad) में भारी बारिश के चलते हैरान-परेशान करने वाला भयानक मंजर देखने को मिला है। इस भयानक मंजर का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख कर हर कोई हैरान है।

हैदराबाद हुआ जल मग्न :

दरअसल, हैदराबाद तेज बारिश के चलते एक बार फिर जलमग्न हो गया है। यहां सुबह से हो रही बारिश में अचानक बाढ़ का रूप ले लिया और इसके बाद तो मानों तबाही का मंजर देखने को मिला। बाइक, स्कूटी हो या कारें सभी बहते हुए नजर आए। इतना ही नहीं कारों के बहने का यह सिलसिला काफी समय तक नजर आया । भारी बारिश के चलते सड़कों और निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया। इसी बीच GHMC ने शहरवासियों के लिए भारी बारिश को लेकर आगे के लिए चेतावनी जारी की। इतना ही नहीं यहां हो रही भारी बारिश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सभी वाहन तेजी से आ रहे वहाब में बहते नजर दिख रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो :

बताते चलें, हैदराबाद से जो भारी बारिश का वीडियो सामने आया है, वो पद्मा कॉलोनी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, सड़क पर बारिश के कारण नदी में बदल चुकी है। जिसमें तेज बहाव के कारण कई वाहन डूबे नजर आरहे हैं और कई निचले इलाको में बुरी तरह पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए है।

11 साल की लड़की नाले में बहीँ :

बताते चलें, यहां पानी का बहाव इतना तेज था कि, इस बहाव में 12 साल की एक लड़की के बहने की भी खबर है। इसके अलावा हैदराबाद के जो इलाके तेज बारिश की चपेट में आ गए हैं। उनमें अमीरपेट, कोठी, पंजागुट्टा, कुकटपल्ली, एलबीनगर, हयातनगर, उप्पल, सिकंदराबाद छावनी, बेगमपेट, वारसीगुड़ा, अडागुट्टा वारंगल, हनमकोंडा, महबूबाबाद, सिरसिला, करीमनगर, कामारेड्डी, भद्राद्री -कोठागुडेम और अन्य कई क्षेत्रों का नाम शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से पूरे तेलंगाना में अगले 4-5 दिनों के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co