अभिनेत्री से राजनेता तक का सफर तय करने वाली 'अम्‍मा' की जयंती

भारत की राजनीति में एक अच्‍छे नेता के रूप में जाने जाने वाली नेता जयललिता की आज जयंती है, इस विशेष दिन पर CM ममता बनर्जी ने उन्‍हें याद किया। जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां....
Jayalalitha Birth Anniversary
Jayalalitha Birth AnniversaryPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • दिवंगत राजनीतिक नेता जयललिता की आज 72वीं जयंती

  • जयललिता को 'अम्मा' के नाम से भी जाना जाता था

  • CM ममता बनर्जी ने जयललिता को किया याद

  • जयललिता के जीवन से जुड़ी कुछ खास जानकारियां

राज एक्‍सप्रेस। भारत की राजनीति में एक अच्‍छी छाप छोड़ जाने वाली दिवंगत राजनीतिक नेता जे.जयललिता, जिन्‍हें 'अम्मा' के नाम से भी जाना जाता था, उनकी आज (24 फरवरी) को 72वीं जयंती है। जे.जयललिता अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की प्रमुख, साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, तो आइये इस विशेष दिन पर हम राजनीति की 'आयरन लेडी' अम्मा के जीवन से जुड़ी कुछ खास व रोचक जानकारियों पर नजर डालते हैं। इसके अलावा उनकी जयंती पर कई नेताओं ने उन्‍हें याद करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की।

जयललिता के जीवन से जुड़ी कुछ खास जानकारियां :

  • जयललिता का जन्‍म 24 फरवरी 1948 को कर्नाटक के ब्राह्मण परिवार में हुआ था, उनके पिता जयराम, उन्हें माँ संध्या के साथ अकेला छोड़ कर चल बसे थे।

  • वहीं जयललिता की रूचि वकालत करने में थी, लेकिन उनकी मां के कहे जाने पर उन्‍होंने कई फिल्मों में भी काम किया और वह दक्षिण की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं।

  • मशहूर अभिनेत्री जयललिला ने फिल्मों के बाद राजनीति में कदम रखा था। वह 1982 में एआईएडीएमके की सदस्य बनकर राजनीति में आईं।

  • 1983 में उन्हें पार्टी के प्रचार विभाग का सचिव बनाया गया।

  • 1984 से 1989 तक वे तमिलनाडु से राज्यसभा की सदस्य रहीं।

  • 1989 में वह तामिलनाडु की पहली निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष बनीं।

  • 1991 से 1996 तक राज्य की पहली निर्वाचित मुख्‍यमंत्री व राज्य की सबसे कम उम्र की CM रहीं, वर्ष 2001 में भी तमिलनाडु की CM पद पर थीं।

  • वर्ष 2011 में भी 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल करते हुए वह तीसरी बार CM पद पर रहीं थीं।

  • वर्ष 2016 में 5 दिसंबर को जे. जयललिता इस दुनिया को छोड़ चली गयीं थीं।

पहले अभिनेत्री थीं जयललिता :

जयललिता सबसे पहले एक अभिनेत्री थी, जो 70 के दशक में भारत की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक थीं, वे लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें से 140 में तो उन्‍होंने लीड हीरोइन की भूमिका निभाई और करीब 125 फिल्में हिट रहीं। साथ ही यह भी बताते चलें कि, दक्षिण भारत की फिल्मों में पर्दे पर स्कर्ट पहनने वाली पहली एक्ट्रेस जयललिता ही थीं एवं उन्‍हें तमिल सिनेमा की रानी कहा जाता था।

CM बनर्जी ने जयललिता को किया याद :

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी। उन्‍होंने आज अपने में ट्वीट लिखा- ''आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती है, इस मौके पर मैं उन्हें प्रेम पूर्वक याद कर श्रृद्धांजलि दे रही हूं।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co