केरल के 2 दिवसीय दौरे पर जे.पी. नड्डा-तिरुवनंतपुरम में किया रोड शो

केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का इस राज्‍य के दौरे पर आना पार्टी के लिए बेहद है। यहां तिरुवनंतपुरम में जे.पी. नड्डा ने रोड शो किया...
केरल के 2 दिवसीय दौरे पर जे.पी. नड्डा-तिरुवनंतपुरम में किया रोड शो
केरल के 2 दिवसीय दौरे पर जे.पी. नड्डा-तिरुवनंतपुरम में किया रोड शोPriyanka Sahu -RE

केरल, भारत। इस वर्ष 2021 में कुछ राज्‍यों में विधानसभा चुुुुुनाव होने हैं, इससे पहले राजनीतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार-प्रसार जारी हैै। कई वरिष्‍ठ नेता दूसरे राज्‍यों के दौरे पर जा रहे हैं। इसी बीच आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर नड्डा का भव्‍य स्‍वागत :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो आप यहां देख सकते हैं-

तिरुवनंतपुरम में जे.पी. नड्डा का रोड शो :

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा प्रदेश भाजपा की कोर समिति की बैठक में भी हिस्सा लेने के साथ ही एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।

बता दे, बीजेपी अध्यक्ष का केरल दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम है, क्‍योंकि इस राज्य में भी विधानसभा चुनाव होने है और चुनाव की तैयारियों के बीच आज BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा केरल के तिरुवनंतपुरम आए हैं। इससे पहले कल यानी 2 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई पार्टी प्रभारियों की नियुक्ती की है।

4 राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान :

बीजेपी ने केरल सहित 4 राज्यो में पार्टी के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान भी किया है-

  • नरेंद्र सिंह तोमर असम के प्रभारी बनाये गए हैं।

  • साथ ही प्रह्लाद जोशी केरल के चुनाव प्रभारी बनाये गए हैं।

  • इसके अलावा जी किशन रेड्डी को तमिलनाडु के लिए प्रभारी बनाया गया है।

कल कोच्चि जाएंगे जेपी नड्डा :

इसके अलावा कल जेपी नड्डा कोच्चि जाएंगे और वहां प्रदेश पदाधिकारियों, प्रभारियों, संयोजकों, जिला अध्यक्षों व महासचिवों के साथ एक बैठक करेंगे। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष त्रिशूर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com