कर्नाटक के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
कर्नाटक के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौतRaj Express

कर्नाटक के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

बेंगलुरु, कर्नाटक : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

बेंगलुरु, कर्नाटक। मैसूरु (Mysuru) के समीप सोमवार को हुई एक निजी बस एवं कार की टक्कर में दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर ने दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के समीप हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें 10 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मैंने संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।”

यह दुर्घटना मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के समीप हुई। मरने वालों की पहचान सुजाता (40), कोटरेश (45), गायत्री (35), श्रव्या (3), मंजूनाथ (35), पूर्णिमा (30), पवन (10), कार्तिक (8) और संदीप (24) और चालक आदित्य के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घायलों में शशि कुमार, पुनीत और जनार्दन शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के कोप्पल जिले में रविवार को एक कार और लॉरी की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। मृतक विजयपुरा से बेंगलुरु जा रहे थे, जब उनकी कार का टायर फट गया और वह एक लॉरी से जाकर टकरा गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com