N Shankaraiah Passed Away : स्वतंत्रता सेनानी और CPI(M) के नेता रहे एन शंकरैया ने ली अंतिम सांस
हाइलाइट्स :
एन शंकरैया आजादी के ठीक एक दिन पहले हुए थे जेल से रिहा।
एन शंकरैया को पहली बार साल 1941 में स्वतंत्र संग्राम में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
अपोलो अस्पताल में बुखार और सर्दी की जटिलताओं का इलाज चल रहा था।
पार्थिव शरीर को सीपीआई (एम) कार्यालय में रखा गया।
तमिलनाडु। स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ CPI(M) के नेता एन शंकरैया का 102 वर्ष की आयु में चेन्नई, तमिलनाडु में निधन हो गया। एन शंकरैया का अपोलो अस्पताल में बुखार और सर्दी की जटिलताओं का इलाज चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को सीपीआई (एम) कार्यालय में रखा जाएगा और बाद में उनके आवास पर ले जाया जाएगा।
साल 1941 में स्वतंत्र संग्राम में शामिल होने के लिए किया गया था गिरफ्तार :
एन शंकरैया ने देश की आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान दिया था। साल 1937 में एन शंकरैया ने अमेरिकन कॉलेज मदुरै में इतिहास की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया था। एन शंकरैया शुरुआत से ही राजनीति में काफी सक्रीय थे। वे मदुरै छात्र संघ के संस्थापकों में से एक थे। उस समय देश महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था। एन शंकरैया को पहली बार साल 1941 में स्वतंत्र संग्राम में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के कारण उनकी कॉलेज की पढाई में काफी बाधा आई थी। सबसे रोचक बात ये है कि, इनकी रिहाई देश की आजादी के ठीक एक दिन पहले ही हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।