NIA Raid in South India
NIA Raid in South IndiaRaj Express

NIA Raid in South India : दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, जिहादी आंतकी समूह से जुड़ें तार

NIA Raid in South India : एनआईए द्वारा जिन 19 स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें से अधिकांश जिहादी समूह से जुड़े संदिग्धों से जुड़े हैं।

हाइलाइट्स

  • दक्षिण भारत की 19 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी छापेमारी।

  • आतंकवाद रोधी एजेंसी राज्य पुलिस बल के साथ NIA की छापेमारी।

  • आतंकवादी समूह भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त।

NIA Raid in South India : कट्टरपंथी जिहादी आतंकवादी समूह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। NIA ने उनके ठिकानों का भंडाफोड़ कर सोमवार सुबह-सुबह दक्षिण भारत में 19 स्थानों पर छापेमारी की है। फिलहाल छापेमारी चल रही है। वहीं एक साथ दक्षिण भारत में जिहादी आंतकी समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद दक्षिण भारत में हड़कंप मच गया है। आतंकवाद रोधी एजेंसी राज्य पुलिस बलों के साथ निकट समन्वय में ये छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए द्वारा जिन 19 स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें से अधिकांश जिहादी समूह से जुड़े संदिग्धों से जुड़े हैं। आतंकवादी समूह भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है और उसने हमलों की योजना बनाना, युवाओं की भर्ती करना सीख लिया है। हालांकि अभी सटीक स्थान और जिहादी समूह के बारे में अधिकारी जानकारी साझा नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com