केरल: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले ने पकड़ा तूल-एक आरोपी गिरफ्तार

केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले व हथिनी की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार हुआ है, वहीं तीन संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
केरल: गर्भवती हथिनी की मौत का मामला पकड़ा तूल-एक आरोपी गिरफ्तार
केरल: गर्भवती हथिनी की मौत का मामला पकड़ा तूल-एक आरोपी गिरफ्तार Priyanak Sahu -RE

केरल, भारत। केरल के मलप्पुरम जिले में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले ने काफी तूल पकड़ हुआ है और लगातार सुर्खियों में भी है, इसी के चलते अब ये खबर सामने आई है कि, केरल में हथिनी की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।

राज्य वन विभाग ने दी ये जानकारी :

केरल में गर्भवती हथिनी की पटाखे से भरा अनानास खिलाने से उसकी मौत हो गई थी, इस मामले को लेकर कुछ गांववालों पर हथिनी को विस्फोटक भरा फल खिलाने का आरोप है। वहीं आज इस मामले में आज एक व्‍यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में राज्य वन विभाग द्वारा खुद ट्वीट साझा कर इसकी जानकारी दी है, उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में लिखा- ‘‘बहुत महत्वपूर्ण खोज! केएफडी (केरल वन विभाग) ने हथिनी की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।''

गिरफ्तार किए गए शख्स का कहना :

राज्य के वरिष्ठ वन अधिकारी का कहना है कि, करीब 40 वर्ष का आरोपी शख्स कथित तौर पर विस्फोटक की सप्लाई करता था। यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए शख्स का ये कहना है कि, जंगली सुअरों को मारने के लिए फल में विस्फोटक रखा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा फल हथिनी ने खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

तीन संदिग्धों से पूछताछ :

बता दें कि, इससे पहले वन विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि, हथिनी की मौत की घटना के संबंध में तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और दो अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ये भी बताया गया है कि, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि, गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत की घटना पर पूरा देश ही शर्मिंदा हुआ है और सोशल मीडिया के जरिए देशभर में व्यापक स्तर पर तीखी आलोचना भी हुई थी, क्‍योंकि जानवरों के साथ भी लोगों ने बदसुलूकी कर इंसानियत को शर्मसार कर रख दिया है। केरल से जब ये घटना लोगों ने सुनी और पढ़ी तो रोंगटे खड़े हो गए थे और आखिर कर तड़प-तड़प कर हथिनी व उसके बच्‍चे की मौत हो गई। इसके अलावा हथिनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co