तेलंगाना के निज़ामाबाद में PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
हाइलाइट्स :
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
निज़ामाबाद में PM नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया
निज़ामाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
तेलंगाना, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बाद तेलंगाना पहुंचे, यहां उन्होंने निज़ामाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और 8,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निज़ामाबाद में रोड शो भी किया है।
एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर स्टेशन की पहली इकाई का उद्घाटन किया :
निज़ामाबाद में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जब किसी राज्य में बिजली की निरंतर आपूर्ति होती है, तो यह स्वचालित रूप से व्यापार करने में आसानी और जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करती है, जो उस राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देती है। आज हमने पेद्दापल्ली जिले में एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर स्टेशन की पहली इकाई का उद्घाटन किया है। जल्द ही दूसरी यूनिट भी शुरू कर दी जाएगी। हमारी सरकार जिस प्रोजेक्ट की शुरूआत करती है उसे पूरा भी करके दिखाती है। मैंने 2016 में इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी, अब इसके लोकार्पण का सौभाग्य भी मुझे मिला है। यही हमारी सरकार का नया वर्क कल्चर है।
आज मुझे तेलंगाना के लोगों को 8 हजार करोड़ की योजनाओं के उपहार देने का मौका मिला है। एनटीपीसी प्लांट से तेलंगाना के विकास को तेज गति मिलने वाली है। इस प्लांट में जो बिजली मिलेगी, उसका ज्यादा हिस्सा तेलंगाना को ही मिलेगा। इससे आपकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगी। इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास करने का सौभाग्य मुझे मिला और अब इसका उद्घाटन का भी अवसर मिला है। इससे भाजपा का संकल्प लगातार मजबूत हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भाजपा सामान्य लोगों के लिए काम करती है। तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है। पूरा देश कांग्रेस को नकार चुका है। कांग्रेस जब कहीं एक बार सत्ता से जाती है, फिर उसका लौटना मुश्किल हो जाता है। कांग्रेस वोटों का बंटवारा करने का काम कर रही है, इसके लिए बीआरएस ने अपनी तिजोरी खोल दी है। तेलंगाना में बीआरएस की पराजय तय है, उनका जाना तय है।
देश जब आजाद हुआ, तब निजाम अड़ंगे लगा रहा था। भारत में मिलने में आनाकानी कर रहा था। तब एक गुजराती बेटे सरदार पटेल ने आपकी आजादी पक्की कर दी। अब एक और गुजराती बेटा आपके विकास के लिए आया है। भारत सरकार ने तेलंगाना सरकार को विकास के लिए भारी पैसा दिया है, लेकिन बीआरएस ने उसमें लूट चलाई। यही उनकी रीत है। तेलंगाना में एक ही परिवार ने लाखों परिवारों के अधिकारों पर कब्जा कर लिया है।
तेलंगाना में चारों तरफ टैलेंट है। दुनिया में जब कोरोना महामारी आई तो तेलंगाना ने वैक्सीन बनाकर दुनिया में भेजी। तेलंगाना में विकास की एस्पिरेशन को मैं भली-भांति समझ सकता हूं। मैंने अभी ये जुनून देखा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।