वायनाड में राहुल गांधी
वायनाड में राहुल गांधीRaj Express

केरल: वायनाड में राहुल गांधी ने डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का उद्घाटन किया

केरल में वायनाड के नल्लूरनाद गांव में डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उद्घाटन किया और संबाेधन में यह बातें कहीं...

हाइलाइट्स :

  • केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

  • डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का उद्घाटन किया

  • सांसद निधि से 50 लाख का योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है- राहुल गांधी

केरल, भारत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज रविवार को केरल में वायनाड के नल्लूरनाद गांव में डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का उद्घाटन किया।

यह नई बिजली लाइन इस समस्या को खत्म कर देगी :

डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन के उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपना संबाेधन देते हुए कहा- मुझे अस्पताल के इस नए हिस्से का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे बताया गया कि, अस्पताल में बिजली कटौती होती थी, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को असुविधा होती थी। मुझे उम्मीद है कि, यह नई बिजली लाइन इस समस्या को खत्म कर देगी। इसे संभव बनाने के लिए सांसद निधि से 50 लाख का योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है। मैं उन सभी अधिकारियों और व्यक्तियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस परियोजना पर काम किया है।

मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि, जिला अधिकारियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के परिणामस्वरूप अस्पताल को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुझे विश्वास है कि, इस फंडिंग का उपयोग सार्थक ढंग से किया जाएगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए। आपको (आदिवासियों ) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए। पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए। हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है 'वनवासी' और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है। 'वनवासी' शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित रखता है। 'वनवासी' शब्द के पीछे भावना यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए और यह हमें कतई स्वीकार्य नहीं है। हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co