बेंगलुरु में 3 दिनों के लिए धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अभी भी लगातार जारी है, इन्‍हीं हालातों को देखते हुए बेंगलुरु में भी धारा 144 सुबह 6 बजे से 3 दिनों के लिए लागू की गई है, आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
Bengaluru Section 144
Bengaluru Section 144 Twitter

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू होने के बाद भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और कई जगहों पर हालात ऐसे हो गए हैं कि, धारा 144 लगाने की नौबत का चुकी है। अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी वामपंथी व मुस्लिम संगठनों द्वारा आज अर्थात 19 दिसंबर को बंद की घोषणा की गई है, इसके मद्देनजर यहां के कई जिलों में धारा 144 लागू (Bangalore Section 144) कर दी गई है।

3 दिनों के लिए लगी धारा 144 :

कलबुर्गी के डीसीपी द्वारा यह बताया गया है कि, शहर में गुरुवार 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। आज तड़के 6 बजे से ही धारा 144 लागू की गई है। साथ ही 19 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

क्‍यों लगाई गई धारा 144 :

दरअसल, आज बेंगलुरु में कई जगहों पर अलग-अलग विरोध प्रदर्शन होने थे और इसे काबू करने एवं किसी को अनुमति न मिले, इसी कारण प्रशासन द्वारा तीन दिनों के लिए धारा 144 लगाई गई है। इसके अलावा देश के कई हिस्‍सों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया है। वहीं, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव का कहना है कि “किसी भी विरोध को अनुमति नहीं देने का निर्णय किसी भी संगठन के खिलाफ नहीं है, बल्कि शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”

बताते चलें कि, नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Amendment Act) के लागू होने के बाद से ही कई जगहों पर हिंसक विराध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहां-कहां हुआ प्रदर्शन यह जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें सम्बंधित खबर-

नागरिकता (संशोधन) कानून 2019

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com