बड़ा सड़क हादसा: केरल रोडवेज बस और कंटेनर ट्रक आपस में भिड़े

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ, यहां केरल रोडवेज की बस और कंटेनर ट्रक दोनों की जोरदार टक्कर हुई, इस हादसे में करीब 19 लोगों की मौत व कई घायल हुए।
Tamil Nadu Road accident
Tamil Nadu Road accidentSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आज गुरुवार सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस और कंटेनर ट्रक इन दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है।

हादसे में 19 लोगों की मौत :

इस दर्दनाक सड़क हादसे में घटनास्थल पर मौके पर ही लगभग 19 लोगों की मौत और 20 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि, सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सामने आई तस्‍वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह हादसा कितना भयावह रहा होगा।

तमिलनाडु में आज हुए इस बड़े सड़क हादसे का ट्विटर पर भी कुछ वीडियो सामने आयेे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि, बस और ट्रक आपस में जबरदस्‍त तरीके से भिड़े है। बस तो पूरी तरह से तहस-नहस हो गयी है।

दरअसल, केरल रोडवेज की यह बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी, इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन का कहना हैै कि, मृतकों और घायलों में ज्यादातर पलक्कड़, त्रिशूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। वहीं, अधिकारियों का यह कहना है कि, ट्रक गलत दिशा में खड़ा था।

सड़क हादसे पर राज्‍य के CM की प्रतिक्रिया :

इस सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पलक्कड़ के जिला कलैक्टर को इमरजेंसी मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने को कहा है, मृतकों की पहचान की जा रही है। विजयन ने कहा कि राहत कार्य जारी है, हर संभव सहायता की जा रही है।

बस में 48 लोग सवार :

अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार द्वारा यह बताया गया है कि, ''बस में 48 लोग सवार थे, जिसमें से 14 पुरुषों और 5 महिलाओं की मौत हो गई, हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।''

तिरुपुर के जिला कलेक्टर विजयकार्तिकेयन का कहना है- हम पलक्कड़ कलेक्टर से बात कर रहे हैं, वह एक टीम भी भेज रहे हैं। हम शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और परिवारों को तत्काल राहत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। अन्य यात्रियों के लिए लाइफ सपोर्ट गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com