बांग्लादेश में भीषण हादसा: 2 ट्रेनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर

बांग्लादेश में आज तड़के उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी, तभी वह दूसरी ट्रेन से जा टकराई, इस भीषण हादसे में करीब 15 लोगों के मारे जाने की खबर हैै तथा कई अन्‍य घायल हुए हैं।
Bangladesh Two Trains Collide
Bangladesh Two Trains CollideSocial Media

हाइलाइट्स :

  • बांग्लादेश में हुआ भीषण हादसा

  • 2 ट्रेनें आपस में टकराई

  • 15 की मौत, कई को आईं गंभीर चोट

  • ट्रेन के 2 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त

  • घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी

राज एक्‍सप्रेस। हैदराबाद में काचीगुडा रेलवे स्टेशन जैसा हादसा एक फिर बंगलादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में हुए जाने की खबर सामने आ रही है। यहां आज अर्थात 12 नवंबर को दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई है। दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जबरदस्त (Bangladesh Two Trains Collide) थी कि, ट्रेन के दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

15 लोगों की मौत, कई अन्य घायल :

प्राप्‍त हुई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद नाजुक है, इस कारण मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। स्थानीय पुलिस द्वारा यह बताया गया है कि, आज तड़के लगभग 2 बजे के आस-पास उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी, इसी दौरान वह दूसरी एक अन्य ट्रेन से जा टकराई।

राहत-बचाव कार्य जारी :

इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी समेत राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा एवं राहत-बचाव अभियान जारी है। फिलहाल बांग्लादेश में हुए इस भीषण हादसे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला पाया है, लेकिन इसकी जांच भी की जा रही है।

बताते चलें कि, इसी के एक दिन पहले यानी सोमवार को हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर भी दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

हैदराबाद के एक रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा- 2 ट्रेनें आपस में टकराई

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com