चीन-भारत की दोस्‍ती का नया कनेक्‍शन, एक-दूसरे को दिए खास तोहफेे

यहां देखें चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तमिलनाडु में बिताए दो दिन का पूरा विवरण, दोनों दिग्‍गज नेताओं के एक-दूसरे को दिए गए खास तोहफे, उनकी बाते और फोटोस।
Xi Jinping-Narendra Modi
Xi Jinping-Narendra ModiPriyanka Sahu -RE

PM मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद किया :

मोदी को चीन आने का दिया न्यौता

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति ने मोदी जी को चीन आने का न्‍यौता दिया है और उन्‍होंने ये निमंत्रण स्वीकार कर लिया हैं, वह अगले साल यानी 2020 में चीन के दौरे पर जा सकते हैं।

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

विदेश सचिव विजय गोखले द्वारा ये बताया कि, दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के बीच हुई बातचीत में रक्षा, व्यापार, निवेश, कैलाश मानसरोवर यात्रा, आईटी और दवा क्षेत्र पर बात हुई हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हां दोनों देशों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चर्चा जरूर की एवं इससे निपटने के उपायों पर भी बात की।

कोव रिजॉर्ट से रवाना हुए जिनपिंग

अब शी जिनपिंग महाबलीपुरम के कोव रिजॉर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हो गए है। मोदी जी रिजॉर्ट के बाहर आकर चीनी राष्‍ट्रपति को विदाई दी। साथ ही यहां थोड़ी देर में प्रेस वार्ता शुरू होगी।

जिनपिंग ने मोदी को दिया ये तोहफा

वहीं शी जिनपिंग ने PM मोदी जी को उनकी पेंटिंग से बनी एक फोटो तोहफे में दी।

Gift For Both leader
Gift For Both leader Priyanksa Sahu- RE

PM मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया खास तोहफा :

मोदी जी और चीन के राष्ट्रपति ताज फिशरमैन होटल में हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी में भी शामिल हुए। साथ ही इस प्रदर्शनी के दौरान मोदी जी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत की कलाकृतियों के बारे में बताया एवं शी जिनपिंग को कांचीपुरम सिल्क के कपड़े की शॉल पर बनी जिनपिंग की एक तस्वीर भेंट की। ये शॉल कोयम्बटूर जिले में श्रीरामलिंग सोवदंबीगई हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव सोसयाटी के बुनकरों ने तैयार किया है।

क्‍या बोले PM मोदी व शी जीनपिंग-

वुहान शिखर सम्मेलन ने हमारे संबंधों में एक नई गति और विश्वास पैदा किया, आज का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हम वास्तव में भारत में मिले आतिथ्य से अभिभूतहैं, मैंने और मेरे साथियों ने इसे महसूस किया है, यह मेरे और उनके साथियों के लिए यादगार दौरा रहेगा। जैसा कल प्रधानमंत्री जी ने कहा था, आपने और मैंने दोस्तों की तरह खुलकर बातचीत की थी, मनोरंजन संबंधों पर दिल से दिल की बात।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग:

प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत शुरू

भारत-चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल वार्ता शुरू हो चुकी हैं। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भारतीय और चीन के बीच शुरू होती है। इसमें PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले मौजूद हैं।

मोदी -जिनपिंग की मुलाकात खत्म

दोनों नेतओं की अनौपचारिक मुलाकात लगभग 40-50 मिनट तक चली। किन मुद्दों पर बात हुई इसपर दोनों देश अलग-अलग प्रेस रिलीज जारी करेंगे, अब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत शुरू होगी। इस दौरान भारत की ओर से एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यहां देखें शी जिनपिंग और मोदी की दूसरे दिन की तस्‍वीरें :

भारत व चीन अलग-अलग बयान करेंगे जारी

दोनों नेताओं की मुलाकात होने के बाद भारत व चीन अपने अलग-अलग बयान जारी करेंगे।

कोव रिजॉर्ट में दोनों नेताओं की बातचीत जारी :

अकेले में बातचीत करते हुए मोदी-जिनपिंग
अकेले में बातचीत करते हुए मोदी-जिनपिंगSocial Media

कोव रिजॉर्ट पहुंचे जिनपिंग :

आज 12 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति चेन्नई के कोवलम एक बार फिर मिल रहे हैं, फिलहाल शी जिनपिंग कोव रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं। यहां मोदी जी नेे उनका स्‍वागत किया। थोड़ी ही देर में दोनों नेताओं के बीच आधा घंटे से ज्यादा समय तक अकेले में बातचीत होगी।

महाबलीपुरम बीच पर साफ- सफाई करते हुए PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह महाबलीपुरम के बीच पर स्वच्छता अभियान चलाया। PM मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंड पर भी ये वीडियों शेयर किया, जिसमें वह अपने हाथों पर वहां पर कचरा उठाते हुए नजर आए। इसके अलावा मोदी महाबलीपुरम बीच पर सुबह घूमनेे निकले।

महाबलीपुरम बीच पर घूमनेे हुए PM मोदी
महाबलीपुरम बीच पर घूमनेे हुए PM मोदीPriyanka Sahu -RE

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया उपहार :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उपहार में नाचार्कोइल-अनमंच लैंप और तंजावुर पेंटिंग-नृत्य सरस्वती।

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया :

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. इसके बाद दोनों नेता मंच पर पहुंचे और कलाकारों के साथ तस्वीर खिंचाई. पीएम मोदी के साथ अनौपचारिक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे हुए हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग :

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को शोर मंदिर गए. दोनों नेताओं ने पहले मंदिर घूमा और अब कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.

महाबलीपुरम के शोर टेंपल पहुंचे PM मोदी और शी जिनपिंग :

अब चीनी राष्ट्रपति मोदी जी के साथ 700-728 ईस्वी के दौरान समुद्र के निकट निर्मित शोर मंदिर पहुंचे हैं, जो यहां के प्रमुख तीर्थ स्थान है। इस मंदिर में तीन स्थल हैं, जिनमें 2 भगवान शिव और 1 भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दौरान विदेश मंत्री, एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने म चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

चीनी राष्ट्रपति को दिखाया 'कृष्ण का माखन लड्डू' :

वहीं इस दौरान मोदी जी ने चीनी राष्ट्रपति को यहां पर कृष्ण का माखन लड्डू भी दिखाया, जिसकी ऊंचाई 6 मीटर, चौड़ाई करीब 5 मीटर है व इसका वजन 250 टन है।

महाबलीपुरम के पंच रथों पर मोदी-जिनपिंग की शानदार फोटो

पंच रथ और शोर मंदिर में मोदी-जिनपिंग

महाबलीपुरम में PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को पंच रथ और शोर मंदिर भी लेकर गए और इन स्थलों के महत्व को भी बताया। पंच रथ को ठोस चट्टानों को काटकर बनाया गया, यह सभी अंखड मंदिर के रूप में मुक्त तौर पर खड़े किए गए हैं। पंच रथ के बीच में एक विशाल हाथी और शेर की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं।

अर्जुन के तपस्या स्थल पहुंचे दोनों नेता

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति महाबलीपुरम में शानदार स्मारकों में से एक अर्जुन के तपस्या स्थल पर पहुंचे। यहां दोनों नेता अनौपचारिक बातचीत करते हुए नजर आए। सबसे पहले तो, महाबलीपुरम पहुंचते ही PM मोदी व शी जिनपिंग दोनों ने एक- दूसरे से हाथ मिलाया।

महाबलीपुरम पहुंचे शी जिनपिंग

तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम में चीनी राष्‍ट्रपति पहुंच चुके हैं, बस कुछ ही देर में दोस्ती का नया दौर शुरू होने वाला हैं। इस दौरान PM मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए, तो वहीं जिनपिंग भी कैजुअल पैंट-शर्ट के लुक में दिखे।

चीनी राष्ट्रपति चेन्नई से महाबलीपुरम के लिए हुए रवाना

PM मोदी महाबलीपुरम पहुंच गए हैं, यहां से शी जिनपिंग को मोदी जी ही रिसीव करेंगे, हालांकि दोनों दिग्गज नेताओं के बीच आज शाम 5 बजे मुलाकात होगी।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #GoBackModi

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली अहम बैठक के बीच ट्विटर पर #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। प्रधानमंत्री इससे पहले भी जितनी बार तमिलनाडु गए हैं, तब-तब ये हैशटेग ट्रेंड हुआ है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि, ''इस हैशटेग को पूरे विश्व में ट्रेंड होना चाहिए। मोदी ने 80 लाख कश्मीरी लोगों को अपने घरों में बंद कर दिया, वो जहां भी जाएं उनका विरोध होना चाहिए।''

Xi Jinping-Narendra Modi
Xi Jinping-Narendra ModiPriyanka Sahu -RE

PM ने ट्वीट में कहा- वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग :

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर PM मोदी जी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया और लिखा- ''वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।''

शी जिनपिंग का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत :

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे ही चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे, तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया। अब यहां से शी जिनपिंग होटल जाएंगे, इसके बाद शाम को महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे।

यहां देखें शी जिनपिंग के भारत दौरे की तस्‍वीरें :

एयरपोर्ट पर जिनपिंग का शानदार स्वागत :

एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने पूर्ण कुंभम सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया। शी जिनपिंग के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में छात्र भारत और चीन का झंडा फहराते हुए नजर आए, एयरपोर्ट में रेड कार्पेट भी बिछाया गया था, जिस पर चलते हुए चीनी राष्ट्रपति अपनी कार में बैठे और होटल आईटीसी ग्रैंड चोला के लिए रवाना हुए।

PM मोदी ने तीन भाषाओं में किया ट्वीट :

शी जिनपिंग के पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं, यहांं राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम पलनीस्वामी ने उनका स्वागत किया। नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर तीन भाषाओं चीनी, तमिल और अंग्रेजी में ट्वीट कर यहां पहुंचने की खुशी जाहिर की, इसके साथ ही उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत भी किया।

PM महाबलीपुरम के लिए होंगे रवाना :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चेन्नई पहुंच चुके हैं, जहां से अब वह महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर 2 बजे तक चेन्नई पहुंचेंगे, फिलहाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हो गए हैं।

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग (Xi Jinping-Narendra Modi) के बीच यह दूसरी अनौपचारिक बैठक हैं, भारत-चीन के बीच इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा।

जिनपिंग के भारत पहुंचने से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं, आज सुबह महाबलीपुरम में सफाई अभियान चला।

जिनपिंग के लिए सजाया महाबलीपुरम :

जिनपिंग के लिए महाबलीपुरम को कुछ अनोखे व पारंपरिक तरीके से सजाया गया हैं, हॉल्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने यहां पंच रथ के नजदीक एक विशाल गेट तैयार किया है और इस गेट को सब्जियों और फलों से तैयार किया गया है।

कश्मीर को लेकर बयानबाजी शुरू :

चीनी राष्‍ट्रपति से PM मोदी की मुलाकात होने से पहले कश्मीर को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने कहा है कि, अगर शी जिनपिंग कश्मीर की बात कर रहे हैं, तो सरकार उनसे तिब्बत और हांगकांग की बात भी करे।

दोनों नेताओं के बीच में कई अन्‍य विषयों पर चर्चा होगी, लेकिन इस दौरान ये 5 प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत होने की उम्‍मीद है। इस बैठक के प्रमुख मुद्दे क्या हैं यह जानने के लिए आप इस खबर को पढ़ सकते हैं-

सबसे तेज अर्थव्‍यवस्‍था व सबसे बड़ेे लोकतंत्र वाले 2 नेताओं की अहम बैठक आज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com