मोदी की वाराणसी यात्रा: SP कार्यकर्ता ने किया दुर्व्यवहार

PM मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मोदी वाराणसी यात्रा के दौरान करेंगे 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन। सुरक्षा का रखा गया पूरा इंतजाम।
PM Narendra Modi Varanasi Visit
PM Narendra Modi Varanasi Visit Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा है 63 फीट ऊंची

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

  • प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन

  • समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने किया पीएम को काला कपड़ा दिखाने का प्रयास

  • पुलिस ने किया SP कार्यकर्ता को गिरफ्तार

राज एक्सप्रेस। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्थात 16 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंच कर मोदी ने शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ में पूजा-अर्चना की। इसके बाद जब प्रधान मंत्री मोदी दीन दयाल उपवन पहुंचे तब वहां उनके साथ समाजवादी पार्टी (SP) के एक कार्यकर्ता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

क्या है मामला :

मोदी जंगमवाड़ी मठ में पूजा-अर्चना करने के बाद चंदौली के पड़ाव में 63 फीट ऊंची पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने दीन दयाल उपवन पहुंचे। यहाँ आये समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को काला कपड़ा दिखाने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि, दीन दयाल उपाध्याय जनसंघ के एक संस्थापक थे, उनकी याद ही में उनकी यह प्रतिमा दीन दयाल उपवन में स्थापित की गई है।

जंगमवाड़ी मठ में मोदी ने लोगों को किया संबोधित :

जंगमवाड़ी मठ पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत में राष्ट्र का मतलब ये कभी नहीं रहा कि, "कहां कौन जीता कहां कौन हारा। हमारा भारत राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से बना है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है।" आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी वाराणसी यात्रा है। मोदी ने जंगमवाड़ी मठ में आये कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लोगों और संतों को संबोधित किया मोदी ने यह संबोधन तमिल, मराठी, कन्नड़ और हिंदी भाषा में किया। इतना ही नहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प लेने की बात रखते हुए कहा कि, वे अपने आचरण और विचार से राष्ट्र निर्माण का काम करेंगे। साथ ही मोदी शैव समुदाय और संतों की तारीफ करते हुए भी नजर आये।

सुरक्षा का इंतजाम :

हालांकि, इस पूरे दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था। इंतजाम में एसपी रैंक के 18 अधिकारी, 20 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी तैनात थे। इतना ही नहीं उनकी सुरक्षा के लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था। मोदी की सुरक्षा के लिए यह जवान प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जोन से बुलाये गए थे।

प्रोजेक्ट का उद्घाटन :

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस पूरी वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी लगभग 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बेड का सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मोदी यहां 1200 करोड़ की लागत वाली विकास योजनाओं और 'काशी एक रूप अनेक' का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा मोदी यहां पुस्तक “सिद्धार्थ सिखवाणी ग्रंथ” का 19 भाषाओं में रूपांतरण का उद्घाटन भी किया। साथ एप भी लॉन्च की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com