आईआईटी बॉम्‍बे में आत्महत्या
आईआईटी बॉम्‍बे में आत्महत्या Social Media

IIT Suicide Case: आईआईटी बॉम्‍बे में आत्महत्या की जाँच की जिम्मेदारी अब स्‍पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की

IIT Suicide Case : जाति आधारित उत्पीड़न से परेशान होकर छात्र के आत्महत्या के मामले की जाँच की जिम्मेदारी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौपी गई हैं।

भारत। आईआईटी बॉम्‍बे आजकल लोगो के बीच काफी चर्चा में है। इस चर्चा की वजह वहां की एजुकेशन नहीं हैं वरन पिछले महीने IIT बॉम्‍बे के एक छात्र की आत्महत्या ने कोहराम मचाया था, जिसकी वजह से IIT बॉम्‍बे एक बार फिर चर्चा में है। मिली खबर के मुताबिक इस मामले की जाँच की जिम्मेदारी अब स्‍पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौप दी गई है। जिसकी वजह से इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।

जांच की जिमेदारी सौंप दी एसआईटी को

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट्स में से एक आईआईटी बॉम्‍बे, बीते कुछ दिनों से एक स्‍टूडेंट की आत्महत्या के मामले को लेकर चर्चा में है। इस महीने की शुरुआत में एक 18 साल के स्‍टूडेंट ने आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल रूम से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। वहीं, स्‍टूडेंट के परिवार ने जाति आधारित उत्पीड़न को कारण बताया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच की जिमेदारी एसआईटी को सौप दी गई है, जो बारीकी से इस पूरे मामले की जांच करेगा।

यह है मामला :

जाति के नाम पर परेशान किये जाने से तंग आकर पिछले महीने आईआईटी बॉम्बे के छात्र के 7 वी मंजिल से कूदकर आत्म हत्या का मामला सामने आया था, जिसने अब एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। आईआईटी पढ़ाई के लिए सबसे बड़े इंस्टीटूड में से एक है, हमेशा अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा में रहने वाला इंस्टीटुड आजकल दूसरी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस मामले की बारीकी से जाँच हो इसके लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है।

परिवार ने लगाए आरोप :

इस मामले को लेकर लगातार स्‍टूडेंट के परिवार की तरफ से जाति आधारित उत्पीड़न का मामला बताया जा रहा है। इस मामले की शुरुआत में पवई पुलिस द्वारा इस बात को नकार दिया गया था, किन्तु मृतक का परिवार अपने लगाए गए आरोपों से पीछे नहीं हटा। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इनकी जाँच के आदेश एसआईटी को दिए गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com