ममता सरकार में खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा।
ममता सरकार में खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा।Social Media

ममता सरकार को एक और झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में ममता सरकार के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने पद से दिया इस्तीफा।

पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में सियासी घटनाक्रम जारी है। यहा इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले टीएमसी को झटके पर झटके लग रहे हैं। आज यानि मंगलवार को ममता सरकार में खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और भाजपा में आ गए। उनके अलावा उनके कई समर्थक, टीएमसी विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ भाजपा के साथ जुड़ गए हैं।

लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। उन्होंने मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा कोई भी दे सकता है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह स्पोर्ट्स को ज्यादा समय देना चाहते हैं। विधायक पद पर बने रहेंगे। उनके इस्तीफे को नेगेटिव ना लें।

आपको बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति शुरू की। बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com