जोधपुर की अवनी चतुर्वेदी बनेंगी विदेशी भूमि पर काम करने वाली पहली महिला पायलट
जोधपुर,राजस्थान। जापान देश में होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में पहली बार भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट भारतीय दल का हिस्सा होंगी। महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं, जिसमें दो महिला लड़ाकू पायलटों ने भाग लिया था, लेकिन यह पहली बार होगा जब वे विदेशी भूमि पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अभ्यास में भाग लेने के लिए शीघ्र ही जापान के लिए रवाना होंगी। स्क्वाड्रन लीडर चतुर्वेदी एक Su-30MKI विमान की पायलट हैं।
16 से 26 जनवरी तक होगा जापान में युद्धाभ्यास
वीर गार्जियन 2023 अभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र और जापान में सयामा में इरुमा एयर बेस में किया जाएगा।चतुर्वेदी के बैचमेट और बल में पहली महिला फाइटर पायलटों की तिकड़ी का हिस्सा स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ ने भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित Su-30MKI विमान को स्वदेशी हथियार प्रणालियों से लैस सबसे अच्छे और सबसे घातक प्लेटफार्मों में से संचालित बताया है।
विमान नहीं करता औरत और आदमी में फर्क- भावना कंठ
अवनी चतुर्वेदी की बैचमेट और पहली महिला लड़ाकू पायलटों की तिकड़ी का हिस्सा बल स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ ने भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित Su-30MKI लड़ाकू विमान पर कहा कि"इस विमान के बारे में अद्वितीय बात यह है कि यह उच्च गति और कम गति दोनों पर युद्धाभ्यास कर सकता है। इसमें कई ईंधन भरने के कारण बहुत लंबी दूरी के मिशन करने की क्षमता भी है और इसमें बहुत लंबी सहनशक्ति है।नवीनतम हथियार आसानी से और आसानी से मिशन को अंजाम दे सकते हैं। एक महिला फाइटर पायलट के रूप में उनकी भावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विमान को नहीं पता कि यह एक पुरुष या महिला द्वारा उड़ाया जा रहा था और उन्हें सम्मानित बल का हिस्सा होने पर गर्व है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।