कोरोनावायरस! COVID-19
कोरोनावायरस! COVID-19Social Media

कोरोनावायरस! भारत मे COVID-19 का आंकड़ा 2300 पार, 68 की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। COVID-19 से बचाव के लिए पीएम ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का आह्वान किया है, देश की आज की स्थिति जानें इस रिपोर्ट में...

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश मे कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2390 हो गई है, जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 172 लोग ठीक हो चुके हैं।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। इसके चलते लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं और सड़कें सूनी हो गई हैं। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।' माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह वीडियो संदेश कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर हो सकता है।

 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 219 केस हैं। 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 219 केस में से 108 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

गुजरात के बड़ोदरा में रहने वाले 52वे व्यक्ति ने दम तोड़ा, यह पिछले तीन दोनों से कोरोना वायरस से संक्रमित था। वहीं राजस्थान के अलवर में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा यह कोरोना संदिग्ध की अवस्था में थे। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। 

प्रदेश के इंदौर में कोरोना से संक्रमित आज यानि गुरुवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां 56 वर्षीय एक व्यक्ति से कोरोना के कारण अपना दम तोड़ा। इससे पहले 65 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। राज्य में लगातार कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वहीं 8 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमें 5 इंदौर, 2 उज्जैन, 1 खरगोन का है।

मध्यप्रदेश के इंदौर कोरोना वायरस से एक और मौत, इंदौर के खजराना में रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 98 तक पहुँच चुका है, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 12 नए पॉजिटिव केस आने से संक्रमितों की संख्या इंदौर में 75, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, भोपाल में 4, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज हैं।

हरियाणा के अम्बाला के रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग ने आज सुबह चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च में आखिरी सांस ली। वह पिछले तीन दिन से कोरोना से संक्रमित थे।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी और पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार यानि आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। इसकी उम्र 62 वर्ष थी। सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी, साथ ही देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन पर भी बातचीत होगी। कोरोना वायरस के मसले पर ये दूसरी बार पीएम और सीएम के बीच की चर्चा होगी।

नवी मुंबई में सीआईएसएफ के 5 जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में रहने वाले एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की उम्र 56 साल थी।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 335 तक पहुँच गई है। देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1974 हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना के 110 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कोरोना का आंकड़ा 234 हो गया है, वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1900 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 13 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 9 नोएडा के हैं। वहीं एक आगरा और बस्ती और 2 बुलंदशहर के हैं।

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 13 केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 106 हो गई है।

उत्तरप्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत। राज्य में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 107 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं मध्यप्रदेश के खरगोन में 62 साल के व्यक्ति की मौत, 2 दिन बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला। मप्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के इंदौर में 64, जबलपुर में 8, उज्जैन में 5, भोपाल में 4, शिवपुरी- ग्वालियर में 2-2, खरगोन में 1 संक्रमित मरीज है।

मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 86 हो गई है। राज्य में बच्चों के बीच बढ़ता कोरोना संक्रमण। इंदौर में 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यानि बुधवार सुबह मध्यप्रदेश के इंदौर में 65 वर्षीय की मौत हुई है। वही पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 25 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश से यह पहला मौत का मामला था।

बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश में 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, पिछले 12 घटों में ये मामले दर्ज किए गए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1720 हो गई है, जबकि 52 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 150 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 23 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के इंदौर में 44, उज्जैन में 5, जबलपुर में 8, भोपाल में 5, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2 केस के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 66 को गया है, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मेरठ में 1 अप्रैल से धारा 144 लागू रहेगी, जो 25 मई तक जारी रहेगी। मेरठ के जिलाधिकारी ने ये आदेश दिया है। 1 अप्रैल सुबह 6 बजे से 25 मई रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 15 लोगों का आज कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इसके बाद तेलंगाना में कोरोना वायरस के 77 पॉजिटिव केस हो गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर 72 और केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 302 हो गई है।

केरल में कोरोना वायरस के 7 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 235 हो गई है।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। अब इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की है और कहा कि सब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं तो फिर ऐसी हरकत क्यों हुई। उन्होंने बताया कि मरकज से 1500 लोगों को निकाला गया है। 12 मार्च को मरकज में देश-विदेश से लोग आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ हम सबको साथ लड़ना होगा। लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से लड़ाई के लिए पावर कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी रिसर्च को आगे बढ़ाने का काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबको साथ लड़ना होगा। इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा। उन्होंने ये भी कहा है कि किराएदारों को मकान मालिक ना निकालें। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोरोना से 3 और लोगों की मौत हुई है। लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली से लौटे लोगों से असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग सामने आए, अपने आपको पहचानें और खुद को क्वारन्टीन करें।असम के लोगों की जिंदगी खतरे में ना डालें।

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में पॉजिटिव मिला।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के इंदौर में 27, उज्जैन में 5, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2 केस के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 47 को गया है, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में अबतक कोरोना के 70 मामले, 12 लोग हुए ठीक: मंत्री केटी रामा राव। कश्मीर डिवीजन में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2113 हो चुकी गई है, जबकि 64 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 172 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज पाये गए हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा सम्पूर्ण देश में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की गई है। देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। देशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर है। पुलिस बैरिकेडिंग कर सिर्फ जरूरी कामों के लिए लोगों को आने-जाने की इजाजत दे रही है।

देशभर में किन राज्यों में कितनी मौत:-

महाराष्ट्र - 16

तेलंगाना - 9

गुजरात - 7

मध्यप्रदेश - 8

पश्चिम बंगाल - 6

पंजाब - 4

कर्नाटक - 3

केरल - 2

दिल्ली - 4

जम्मू-कश्मीर - 2

हिमाचल प्रदेश - 1

तमिलनाडु - 1

राजस्थान - 1

बिहार - 1

उत्त्तर प्रदेश - 2

हरियाणा - 1

देशभर के किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमित मरीज:-

महाराष्ट्र - 338, केरल - 265, कर्नाटक - 110,

राजस्थान -129, उत्तर प्रदेश -117, तेलंगाना - 127,

दिल्ली - 152, गुजरात - 87, हरियाणा- 43,

पंजाब- 46, लद्दाख - 13, तमिलनाडु - 234,

चंडीगढ़ - 17, पश्चिम बंगाल- 27, आंध्रप्रदेश - 127,

मध्यप्रदेश - 98, जम्मू-कश्मीर - 62, उत्तराखंड - 7

हिमाचल प्रदेश - 3, बिहार - 24, ओडिशा - 3

पुडुचेरी - 3, छत्तीसगढ़ - 13, मणिपुर - 1,

मिजोरम- 1, अण्डमान निकोबार- 10, गोवा- 5 झारखण्ड - 1, असम - 16, अरुणाचल प्रदेश - 1, समेत नागालैंड, सिक्किम, में लॉकडाउन किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com