राजस्थान में जोधपुर के सांसी बस्ती में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी
हाइलाइट्स :
राजस्थान में जोधपुर के सांसी बस्ती में पत्थरबाजी की घटना
सांसी बस्ती में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी
पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा मामला
राजस्थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में इन दिनों हिंसा की घटनाओं से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। दो समुदायों के बीच बवाल रूक ही नहीं रहा है। अब हाल ही में आज गुरूवार को फिर यह खबर सामने आई है कि, जोधपुर के सांसी बस्ती में पत्थरबाजी हुई।
पारिवारिक रंजिश को लेकर हुई पत्थरबाजी :
बताया जा रहा है कि, जोधपुर के सांसी बस्ती में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटना पारिवारिक रंजिश को लेकर हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और तनाव भरे माहौल को शांत कराया। सांसी बस्ती में पत्थरबाजी की घटना के बारे में सहायक पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि, "दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। लेकिन, अब घटनास्थल पर शांति है। इनके घर से युवक, यवती चले गए थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।"
इससे पहले भीलवाड़ा में था तनाव :
बता दें कि, इससे पहले राजस्थान में भीलवाड़ा मे तनाव का माहौल था, यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर में बीती रात 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या का मामला समाने आया था, इसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात थी। इतना ही नहीं इस घटना के मद्देनजर भीलवाड़ा में आज, 12 मई को सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी।
इस दौरान भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया, ''परसो रात जो घटना हुई थी उसके बाद कुछ संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया और परिजनों द्वारा कुछ मांग की गई। सहमति बनने के बाद कल शाम 5 बजे पोस्टमार्टम किया गया और युवक का अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद बंद को वापस लिया गया और बाजार खोले गए।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।