चक्रवाती तूफान अम्फान आज मचाएगा तबाही-इन राज्यों पर पड़ेगा असर

महाचक्रवात तूफान अम्फान आज 20 मई को विकराल रूप धारण कर दोपहर के समय तबाही और भारत के कई तटीय राज्यों से टकरा सकता है। इस संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं।
चक्रवाती तूफान अम्फान आज मचाएगा तबाही-इन राज्यों पर पड़ेगा असर
चक्रवाती तूफान अम्फान आज मचाएगा तबाही-इन राज्यों पर पड़ेगा असरSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना संकट काल के बीच प्रकृति से आई आपदा भी अपना कहर बरपा रही है, क्‍योंकि इस सदी का सबसे बड़ा तूफान यानी महाचक्रवात अम्फान आज 20 मई को विकराल रूप धारण कर दोपहर के समय तबाही और भारत के कई तटीय राज्यों से टकरा सकता है।

तेज हवाएं और बारिश का दौर शुरू :

माना जा रहा है कि, ओडिशा और बंगाल के इलाकों तक यह दोपहर 2 बजे के आसपास पहुचेंगा। फिलहाल बंगाल और ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं, आपदा प्रबंधन दल व सैन्य बचाव दल महाचक्रवात की संभावित स्थितियों से निपटने को तैयार है।

खबरों के अनुसार, बुधवार सुबह ही ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलीं, साथ ही यहां कुछ पेड़ भी उखड़ गए और समुद्र के पास ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

अम्फान का इन राज्‍यों ने पर होगा असर :

महाचक्रवात तूफान अम्फान का बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, कर्नाटक, बिहार तक इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है। इसके खतरे को देखते हुए उत्तर-पूर्वी राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा बंगाल में मिदनापुर, नॉर्थ-साउथ परगना, कोलकाता, हावड़ा में अम्फान अपना असर दिखा सकता है।

अलर्ट पर केंद्र व राज्य सरकारें :

महाचक्रवात तूफान अम्फान के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं। हालांकि, ओडिशा और बंगाल में तटीय इलाकों को पूरी तरह से खाली करावा दिया है तथा दोनों देशों और संबंधित राज्यों का प्रशासनिक अमला पूरी ताकत से जुटा है। अलर्ट सिस्टम आधारित SMS भी लोगों को भेजे जा रहे हैं एवं तटीय इलाकों में आपात सायरन भी बज रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com