कोरोना की गिरफ्त में आए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़

अब कोरोना का बढ़ता हुआ प्रकोप भारत के सुप्रीम कोर्ट भी जा पंहुचा है। जी हां सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना की गिरफ्त में आए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
कोरोना की गिरफ्त में आए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़Social Media

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा बेकाबू होता ही चला जा रहा है। हालांकि, बीच में भारत में आंकड़ों में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं। कोरोना सभी राज्यों में जंगल की आग की तरह फ़ैल रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से न कोई दिग्गज नेता बच पाता है और न ही कोई दिग्गज अभिनेता। अब तक यह वायरस हर फील्ड के लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है, चाहे वो फिल्मी जगत के हों या राजनीती और खेल जगत से जुड़े हो। वहीं, अब कोरोना का बढ़ता हुआ प्रकोप भारत के सुप्रीम कोर्ट भी जा पंहुचा है। जी हां सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के जज कोरोना से संक्रमित :

दरअसल, देश में बढ़ रहे लगातार मामलों के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई। इस बारे में जानकारी जज जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने ट्विटर अकाउंट से 2 ट्वीट करके दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा,

COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डी वाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के जज
उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है!
डी वाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के जज

शीर्ष अदालत ने जारी किया नोटिस :

बताते चलें, इसी बीच शीर्ष अदालत द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, 'गुरुवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई होनी थी, जिसे पीठ के एक न्यायाधीश के कोरोना वायरस से ''संक्रमित'' पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया है।'

अधिकारियों ने बताया :

कोर्ट के अन्य अधिकारियों ने बताया है कि, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ स्वत: संज्ञान मामले पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करते थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें हल्का बुखार है। हालांकि, जस्टिस चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक हो रही है। बता दें, हाल ही में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एम आर शाह की पीठ ने कोरोना से निपटने में लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में मदद के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com