कांवड़ यात्रा की इजाजत पर SC सख्‍त- केंद्र व UP सरकार को भेजा नोटिस

कांवड़ यात्रा 2021: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत मिलने के बाद आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।
कांवड़ यात्रा की इजाजत पर SC सख्‍त- केंद्र व UP सरकार को भेजा नोटिस
कांवड़ यात्रा की इजाजत पर SC सख्‍त- केंद्र व UP सरकार को भेजा नोटिसSocial Media

कांवड़ यात्रा 2021: महामारी कोरोना के डर के कारण हर कार्य में बाधा आ रही है, फिर चाहे वो किसी की शादी का कार्यक्रम हो या फिर यात्रा। भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और धार्मिक परंपरा की पहचान जगन्नाथ पुरी रथयात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा निकलेंगी या नहीं इस पर चर्चा जारी है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत मिल गई है, लेकिन आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त रुख अपनाया और केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।

आखिर कांवड़ यात्रा को क्यों दी इजाजत :

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने पर उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है और नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस भेजकर पूछा है- आखिर कांवड़ यात्रा को क्यों इजाजत दी गयी। आदेश में कहा गया- यूपी और उत्‍तराखंड के प्रमुख सचिव तथा केंद्र के गृह सचिव शुक्रवार सुबह एफिडेविट दाखिल करेंगे। अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार (16 जुलाई) को होगी।

आज अखबार देखने पर हमें इस बात पर परेशानी हुई कि, कोविड-19 संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को जारी रखने का निर्णय लिया है, वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने इस वर्ष कांवड़ यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। हम उस सम्मानित राज्य की राय जानना चाहते हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि, क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के बारे में आगाह करने के बावजूद ऐसा हो रहा है।

जस्टिस नरीमन ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता

साथ ही कोर्ट की ओर से तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने मंगलवार को कोरोना की तीसरी लहर की बात की थी और कहा था कि, ''हम जरा भी समझौता नहीं कर सकते।''

बता दें कि, यूपी की योगी सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकाल के साथ उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों के भविष्य के आंकलनों को ध्यान में रखते ही कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाए। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से बातचीत कर कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें। ताे वहीं, भाजपा शासित उत्तराखंड में पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com