UP के 5 शहरों में लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से योगी सरकार को राहत

उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर योगी सरकार को राहत दी है, अब इन 5 शहरों में लॉकडाउन नहीं होगा...
UP के 5 शहरों में लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से योगी सरकार को राहत
UP के 5 शहरों में लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से योगी सरकार को राहतSocial Media
Submitted By:
Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के कई राज्‍यों में महामारी कोरोना का रूप प्रचंड है, जिसके चलते फिर से लॉकडाउन लगाएं जा रहे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का मामला सुर्खियों में था, एक तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का लॉकडाउन लगाने पर आदेश और दूसरी ओर राज्‍य की योगी सरकार लॉकडाउन के लिए सहमत नहीं थी। ऐसे में CM योगी ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में रुख अपनाया, जिसपर फैसला आ गया है।

5 शहरों में लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के 5 शहरों (लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर) में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP के इन 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है और योगी सरकार को राहत दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि, "क्यों न इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट ही करे, क्योंकि हमारे पास कई केस लंबित हैं।''

CM योगी का कहना- सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं :

लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से योगी सरकार को राहत मिलने के बाद CM योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट साझा कर कहा- प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

19 अप्रैल से लॉकडाउन के दिए थे आदेश :

बताते चलें कि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 'लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर' में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल पूर्ण पक्ष में नहीं थे और इस दौरान यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रुख अपनाकर याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

यूपी सरकार की ये दलील है कि, "प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है, सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है, ऐसे में शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co