Swachh Survekshan Awards 2021
Swachh Survekshan Awards 2021 Social Media

Swachh Survekshan Awards 2021: इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में इन शहरों ने मारी बाजी

Swachh Survekshan Awards 2021: विज्ञान भवन में 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का कार्यक्रम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विजेता शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किया।

Swachh Survekshan Awards 2021: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 20 नवंबर को 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता का अवार्ड लेने वाले विजेता शहरों की घोषणा की और स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किया।

राष्ट्रपति ने शहरों को स्वच्छ शहर बनने पर किया सम्मानित :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छता मिशन के तहत हर साल कराए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तरह इस साल 2021 में हुए सर्वे में देश के करीब 4000 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें 342 शहरों ने बाजी मारी है। इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज सबसे स्वच्छ शहरों को स्वच्छता मिशन के तहत काम करने वाले नगर निगमों को सम्मानित भी किया गया।

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में MP के इंदौर को लगातार 5वें वर्ष सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वच्छ शहरों में दूसरे स्‍थान पर गुजरात के सूरत शहर को 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया।

  • आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा शहर तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बना।

  • इसके अलावा केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला है।

  • केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।

'स्वच्छ अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में राष्ट्रपति का संबोधन :

दिल्ली में आयोजित 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा- देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है। आज यह बदलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। अब तो बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे भी परिवार के बड़े लोगों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं। वे बच्चे उन्हें कोई भी चीज सड़क पर फेंकने से टोकते हैं। ऐसे बदलाव के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए मैं सफाई मित्रों और सफाईकर्मियों की विशेष रूप से सरहाना करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com