तमिलनाडु : पटाखे फैक्ट्री में जोरदार धमाके से 9 की मौत 4 घायल

आज तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक पटाखे की फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से खलबली मच गई, इस हादसे में फ़िलहाल 9 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।
Tamil Nadu Cracker Factory Explosion
Tamil Nadu Cracker Factory ExplosionSocial Media

तमिलनाडु। देश में बढ़ते कोरोना संकट में बीच लगातार बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रहीं हैं। कई राज्य बाढ़ और भूकंप से परेशान हैं तो, कही दुर्घटनावश आग लगने जैसी खबरें सामने आती है । ऐसे ही एक मामला आज तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से सामने आया है। दरअसल, यहां एक पटाखे की फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से खलबली मच गई। इस हादसे में फ़िलहाल 9 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका :

दरअसल, आज तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके से एक पटाखे की फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से की खबर सामने आई है। इस धमाके से फैक्ट्री की बिल्डिंग गिर गई। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह धमाका इतना जोरदार था कि, आसपास के इलाके में तीन किमी तक इस धमाके की आवाज पहुंची और लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। आसपास के लोगों द्वारा जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे।

मरने वालों फैक्ट्री मालिक भी शामिल :

बताते चलें, तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में फैक्ट्री में हुए इस धमाके में फैक्ट्री के मालिक की भी जान चली गई। इसके अलावा अन्य मरने वालों में फैक्ट्री में काम करने वाले 5 वर्कर्स भी शामिल है। हालांकि, अभी तक इस धमाका होने की कोई मुख्य वजह सामने आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। विस्फोट से पूरी बिल्डिंग बहुत बुरी तरह प्रभवित हो कर गिर गई। बता दें, कुड्डालोर का कट्टूमन्नारकोली इलाका जहां यह पटाखा फैक्ट्री है वह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर है। पटाखा फैक्ट्री में हुए इस धमाके की वजह का जानने के लिए जांच पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com