श्रीनगर: नहीं थम रहीं आतंकी वारदात- आज फिर पुलिस और CRPF टीम पर हमला
श्रीनगर: देश में महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे एक न एक साजिशों को ही अंजाम दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में लगातार ही आतंकी वारदात सामने आ रही हैं। अब हाल ही में श्रीनगर के हवल के सज़गारीपोरा में हमले की वारदात की खबर सामने आई हैै।
आतंकी हमले में पुलिस कर्मी व नागरिक घायल :
दरअसल, श्रीनगर में हवल के सज़गारीपोरा में आतंकवादियों ने आज रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर हमला किया है। पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले के दौरान एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक के घायल होने की पुष्टि हुई हैै और उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
आतंकवादियों की तलाश जारी :
श्रीनगर में हवल के सज़गारीपोरा में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए इस हमलेे की घटना के फौरन बाद ही पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और आतंकवादियों की तलाश जारी है, ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके। सुरक्षाबलों की तरफ से आंतकियों की सघन तलाशी की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के हवल इलाके में रविवार सुबह 12 बजे के करीब आतंकवादियों ने पुलिस बल पर हमला किया है। इससे पहले की पुलिस के जवान संभलते, आतंकवादी इस घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरु कर दिया।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां सीमा पार से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आतंकी घटनाएं भी हो रही हैं। इससे पहले ही जम्मू कश्मीर के पूंछ में शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की घटना हुई थी, जो पाकिस्तान की तरफ से पूंछ जिले के कास्बा और किरनी सेक्टरों में फायरिंग और मोर्टार से गोले दागे गए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।