श्रीनगर : आतंकियों ने खुलेआम की पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, दो जवान शहीद

जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर के बारजुला इलाके में आज आतंकियों ने खुलेआम पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की और फरार हो गए। इस फायरिंग के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं।
श्रीनगर : आतंकियों ने खुलेआम की पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, दो जवान शहीद
श्रीनगर : आतंकियों ने खुलेआम की पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, दो जवान शहीद Social Media

जम्मू और कश्मीर। जहां, एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से जंग लड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ आतंकी हमलों की खबरें भी सुनने में आ रही हैं। आतंकवादी इन नाजुक हालातों का फायदा उठाते हुए आतंकी हमलों से बाज़ नहीं आरहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर के बारजुला इलाके में आज आतंकियों ने खुलेआम पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की और फरार हो गए। इस फायरिंग के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं।

जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले :

दरअसल, जम्मू और कश्मीर में पहले भी कई बार आतंकी हमले होने की खबरें आईं हैं। जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं। वहीं, आज जब आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू की इसी दौरान पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए इसी बीच वह आतंकी भाग निकले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने घेराव कर दिया। साथ ही आतंकियों की तलाश जारी है इतना ही नहीं आने जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। उधर आतंकियों के हमले से घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां, पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आतंकी हमले की पुष्टि :

खबरों की मानें तो, शुरुआत में यह फायरिंग अज्ञात लोगों द्वारा किए जाने की बात सामने आई, लेकिन बाद में एजेंसियों ने पुष्टि कर जानकारी दी कि, यह आतंकी हमला था। एजेंसियों ने बताया है कि, आतंकियों ने एक गली से निकलते हुए पुलिस पर हमला किया और फिर उसी गली के रास्ते वापस चले गए। बता दें, पुलिस पर हुए आतंकी हमले की यह घटना 20 देशों के 24 राजनयिकों के दो दिवसीय दौरे के ठीक बाद हुई है। इसलिए माना जा रहा है कि, आतंकियों ने इस घटना के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा पाने के लिए ऐसा किया है।

आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग :

आसपास के लोगों का कहना है कि, भरे बाजार में पुलिस पर आतंकियों ने बहुत पास से हमला किया था और वह पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आये और बिना रुके ही भाग गए। इस हमले के बाद से श्रीनगर में हड़कंप मच गया है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। हमले के बाद तुरंत ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को भेज कर तैनात किया गया है। इसके अलावा वहां के सभी इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों में से एक कॉन्स्टेबल सोहेल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com