Home Minister Amit Shah
Home Minister Amit ShahSocial Media

जो देश को विभाजित करना चाहते हैं उनमे खौफ पैदा करना NSG का काम-शाह

गृह मंत्री शाह ने कोलकाता में एनएसजी के विशेष परिसर का उद्घाटन कर कहा कि, हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं लेकिन जो हमारी शांति में दखल देंगे, उन्हें उनके घर में घुसकर मारना भी जानते हैं।

राज एक्सप्रेस। गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल यात्रा पर हैं। आज उन्होंने राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ऐसी नीति तैयार कर रही है। जिसके जरिए जवान कम से कम 100 दिन परिवार के साथ रह सकें। इसका मॉड्यूल भी तैयार हो चुका है। मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं।

शाह ने कहा कि, देश की सुरक्षा में लगे सभी जवानों के परिजन और बच्चों की सुरक्षा-सहूलियत की जिम्मेदारी हमारी है। मोदी सरकार जवानों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, परिजन को रहने के लिए मकान और चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएगी। शाह ने कहा कि, हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं, लेकिन जो हमारी शांति में दखल देंगे, उन्हें उनके घर में घुसकर मारना भी जानते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक इसका ताजा उदाहरण हैं। मोदी सरकार ने जवानों को पूरी छूट दे रखी है। आज तक ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते पूरी दुनिया में भारतीय शौर्य की तारीफ होती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, हमारे देश में शांति को विभाजित करने और बाधित करने की दिशा में सोचने और काम करने वाले लोगों में भय विकसित करना NSG का काम है और अगर ये लोग अभी भी नहीं रुकते हैं, तो एनएसजी को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शाह रविवार को कोलकाता में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। इसके जरिए शाह सीएए के खिलाफ लोगों के भ्रम को दूर करने की कोशिश करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com