राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे PM समेत यह नेता, जानें राजघाट से जुड़ी ये रोचक बातें...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति समेत कई नेता राजघाट पहुंचे। इसके साथ ही राजघाट से जुड़ी ये रोचक बातें भी जानें...
महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे PM समेत यह नेता
महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे PM समेत यह नेता Social Media

दिल्‍ली, भारत। सत्य, अहिंसा और भाईचारे के आदर्शों के लिये आजीवन संघर्ष कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि आज 30 जनवरी को 75वीं पुण्यतिथि है। इस दौरान दिल्ली में यमुना नदी के पश्चिमी किनारे, राजघाट पर भारत की आजादी में बड़ा योगदान देने वाले महात्मा गांधी की समाधि स्थित है। वहीं, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति समेत कई नेता राजघाट पहुंचे है।

कौन-कौन नेता पहुंचे राजघाट :

दरअसल, राजघाट बापू के समाधी स्थल पर दुनियाभर से आने वाले ताकतवर नेता भी पहले राष्‍ट्रपिता के आगे सिर झुकाते हैं। ऐसे में आज भारत के यह नेता और मंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे है।

  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। 

जानें राजघाट से जुड़ी रोचक बातें :

इसके साथ ही आज हम यह जानकारी से भी रूबरू हो ही जाते है और राजघाट से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी जान ही लेते है। तो बताते चलें कि, राजघाट नई दिल्ली में स्थित एक स्मारक है, जो भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को समर्पित है। 31 जनवरी ,1948 को उनकी अंत्येष्टि के बाद यहां संगमरमर के काले पत्थर से उनकी समाधि बनाई गई थी। यहीं पर ही उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस समाधि स्‍थल पर एक ज्योति हमेशा जलती रहती है।

  • राजघाट का डिजाइन तैयार करने के लिए अमेरिका के महान आर्किटेक्ट फ्रेंक लायड राइट से भी संपर्क किया गया था।

  • इस दौरान राजघाट परिसर के बीचों-बीच एक वर्गाकार स्पेस में समाधि बनी है, साथ ही उस पर बापू जी द्वारा बोले गए अंतिम शब्द 'हे राम' भी लिखा हुआ है।

  • राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि के अलावा देश के दूसरे बड़े नेताओं की समाधि भी बनी है।

  • तो वहीं, राजघाट के पास उत्तर में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की समाधि शांतिवन एवं आर नारायण मेमोरियल एकता स्थल, लाल बहादुर शास्त्री का मेमोरियल शक्ति स्थल भी बना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com