पहले खून फिर 28 टुकड़े करने वाली पूनम के पति को मारने के कारण को जानकर हैं सभी हैरान
Pandav Nagar Murder Case Update : हाल ही में दिल्ली से 'श्रद्धा मर्डर केस' सामने आया था। आज इस मामले से हर कोई वाकिफ है और सबको पता चल चुका है कि, कैसे आरोपी 'आफताब पूनावाला' (Aftab Poonawala) ने पहले अपनी लिविंग पार्टनर श्रद्धा को मारा और उसके 36 टुकड़े कर टुकड़ो को यहां वहां ठिकाने लगाया। इस मामले की गुत्थी अब तक सुलझी भी नहीं है आरोपी को सजा मिली तक नही हैं और इसी तर्ज पर दिल्ली से ही एक और मामला सामने आ गया है। इस मामले में भी श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही एक महिला ने एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव के 28 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और उन टुकड़ों को एक-एक कर फेंका। इस मामले की जांच शुरू होने के बाद अब बड़ा खुलासा हुआ है।
पांडव नगर मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा :
दरअसल, दिल्ली से पांडव नगर मर्डर केस (Pandav Nagar Murder Case) सामने आने के बाद एक बार हर कोई हैरान है। वहीँ, अब इस मामले में हुए हत्या के कारण के बड़े खुलासे से बिहार-झारखंड और दिल्ली के लोग हैरान रह गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने झारखंड की रहने वाली पूनम और उसके बेटे दीपक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी थी। जांच में यह खबर सामने आई थी कि, इन लोगों ने पहले अंजन दास नाम के व्यक्ति को जान से मारा उसके बाद उसके 28 टुकड़े किए और उन टुकड़ो को फ्रिज में रखा। फिर एक-एक कर उसके शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाया जाने लगा। अब इस हत्या का कारण सामने आ चुका है। बता दें, यह व्यक्ति पूनम का खुदका पति था।
हत्या का कारण :
पूनम से मिली जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली के जिस मकान में रहती थी, उसी मकान में अंजन दास भी रहता था। अंजन लिफ्ट मैकेनिक के तौर पर मेट्रो सिटी में काम करता था और उसकी आमदनी भी काफी अच्छी थी। उन दिनों पूनम अपने दूसरे पति से परेशान थी जिसके चलते उसकी नजदिकियां अंजन से बढ़ने लगी। साल 2016 में शराब की लत के चलते दूसरे पति कल्लू का लीवर फेल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। बस फिर क्या था पूनम अंजन के साथ ही रहने लगी। जब पूनम अंजन के साथ रहने लगी तब उसे इस बात का पता चला कि, अंजन पहले से शादीशुदा है और उसेक आठ बच्चे भी हैं।
वह बांका में अपने परिवार को छोड़कर दिल्ली कमाने आया था। इतना ही नहीं पूनम से शादी करते ही अंजन ने काम धंधा भी छोड़ दिया और पूनम और उसके बेटे दीपक से पैसे की मांग करने लगा। उसने कई बार पूनम के गहने चुराकर बिहार भेज दिए थे। इसी बात से दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और पूनम के मन में गुस्सा घर बनाता गया। रोज-रोज की लड़ाई के बीच साल 2018 में अंजन दास के सौतेले बेटे और पूनम के बेटे दीपक की शादी हुई। वह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ पास में ही रहता था। पूनम और दीपक के अनुसार अंजन दीपक की पत्नी पर गलत नज़र रखता था। इसलिए उन दोनों ने मिलकर उसे मार दिया।
पूनम की कहानी :
पूनम ने यह भी बताया है कि, पूनम की पहली शादी मात्र 13 साल में कर दी गई थी, लेकिन उसका पहला पति सुखदेव तिवारी उसे 14 साल की उम्र में एक बच्ची की मां बनाकर छोड़कर पैसा कमाने का हवाला देकर दिल्ली आ गया था जो कभी लौटकर नहीं आया। इसके बाद पूनम अपने पति को ढूंढते हुए साल 1997 में बेटी को लेकर दिल्ली आ गई, हालंकि, पति तो नहीं मिला। यहां पूनम की मुलाकात त्रिलोकपुरी निवासी कल्लू से हुई। दोनों एक साथ रहने लगे और दोनों के एक बेटा दीपक और दो बेटियां हुईं। इनमें से एक बेटी की मौत साल 2018 में छत से गिरने से हो गई। इसके बाद कुछ समय बाद कल्लू की मौत हो गई। इसके बाद उसकी मुलाकात अंजन से हुई और अब माँ-बेटे ने मिलकर अंजन को मौत के घाट उतार दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।