रूस से गोवा आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट
राज एक्सप्रेस। रूस से गोवा आ रही एक चार्टर्ड विमान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, रूस से गोवा आ रही एक चार्टर्ड विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली मिली है। विमान में 238 लोग सवार थे। जिसको देखते हुए सुरक्षा अलर्ट को लेकर विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया है।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली, इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी:
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।
अधिकारी ने आगे कहा कि, डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को 12.30 बजे विमान में बम लगाए जाने के बाद एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। इससे पहले बीते 10 जनवरी को गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को गुजरात के जामनगर डायवर्ट किया गया था। बता दें, यह धमकी गोवा एटीसी को एक ई-मेल के जरिए मिली थी। तब इस मामले पर जामनगर हवाईअड्डा के निदेशक ने बताया कि, मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9।49 बजे विमान के हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद उतार लिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।