भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन Social Media

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, PM समेत यह नेता पहुंचे एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर

दिल्‍ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच रहे।

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज मंगलवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन है। इस दौरान बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच रहे है।

आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए है।

आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा :

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज इन मुद्दाें पर चर्चा हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, आज बैठक में पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनावों की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही एक आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा, जिसमें देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के साथ-साथ पार्टी सदस्यों द्वारा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े और हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए किए गए कामों पर चर्चा की जाएगी। तो वहीं, बैठक में चर्चा का तीसरा मुद्दा, G20 आयोजनों के प्रचार के लिए एजेंडे और संसाधनों की लामबंदी होगा। इस चर्चा की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे, जो भारत के लिए जी20 के महत्व पर भी प्रकाश डालेंगे।

जेपी नड्डा के कार्यकाल बढ़ाने पर भी चर्चा :

इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आ रही है कि, बैठक के दौरान लंच ब्रेक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि पार्टी प्रमुख के रूप में उनका तीन साल का कार्यकाल आगामी 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण :

बैठक के बाद शाम को करीब चार बजे के आस-पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण दे सकते है, जिसमें वे 9 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों, विशेष रूप से उत्तर पूर्व में तीन और कर्नाटक विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा नेताओं को गुरुमंत्र देने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com