370 हटने की तीसरी वर्षगांठ आज
370 हटने की तीसरी वर्षगांठ आजNaval Patel - RE

370 हटने की तीसरी वर्षगांठ आज, जानिए इन तीन सालों में कितना बदला कश्मीर ?

5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई थी। जिसके साथ मोदी सरकार ने वादा किया था, कि इससे राज्य में खुशहाली आएगी और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। जानिए क्या हुआ बदलाव?

राज एक्सप्रेस। आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की तीसरी वर्षगांठ है। साल 2019 में 5 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। धारा 370 के हटते ही जम्मू कश्मीर को मिले कई विशेष अधिकार खत्म हो गए थे। धारा 370 हटाते ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने वादा किया था कि इससे राज्य में खुशहाली आएगी और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में जानते हैं कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में कितना बदलाव आया है?

आतंकवाद :

धारा 370 हटने के बाद भी यहां के लोगों को अब तक आतंकवाद (Terrorism) से मुक्ति नहीं मिल पाई है। संसद में पेश आंकड़े के अनुसार 5 अगस्त 2019 से 26 जनवरी 2022 के बीच जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में 439 आतंकवादी मारे गए जबकि 109 जवान शहीद हुए। इस दौरान 98 आम नागरिकों की भी मौत हो गई।

पत्थरबाजी :

5 अगस्त 2019 के बाद से पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटना में 90 फीसदी की कमी आई है। साल 2016 में पत्थरबाजी की 2653 घटनाएं हुई थीं। साल 2017 में 1412 और साल 2018 में 1458 बार पत्थरबाजी हुई थी, लेकिन धारा 370 हटने के बाद सालभर के अंदर यह आंकड़ा 255 रह गया है।

कानून :

पहले जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के बनाए कानून लागू नहीं होते थे, लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां 890 केंद्रीय कानूनों को लागू किया गया है।

विकास और निवेश :

केंद्र सरकार की ओर से बजट आवंटन में कश्मीर का खास ध्यान रखा गया है। यहां औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 28,400 करोड़ रूपए का बजट बनाया गया है। साथ ही यहां निवेश को लेकर 500 एमओयू साइन हो चुके हैं।

नौकरी और बेरोजगारी :

धारा 370 हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की दर में कमी नहीं आई है। CMIE के अनुसार जुलाई 2022 में यहां बेरोजगारी की दर 20.2 फीसदी रही जबकि साल 2018 में यह 12.7 फीसदी थी।

कश्मीर प्रवासी :

धारा 370 हटने के बाद अब तक 2000 से भी अधिक कश्मीर प्रवासी वापस कश्मीर में लौट आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com