होल्डिंग पिन टूटने से ट्रैक्टर और Air India के विमान की हुई टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट रनवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। यह हादसा होल्डिंग पिन के टूटने से हुआ और हादसे के तहत ट्रैक्टर और Air India के विमान की टक्कर हो गई।
होल्डिंग पिन टूटने से ट्रैक्टर और Air India के विमान की हुई टक्कर
होल्डिंग पिन टूटने से ट्रैक्टर और Air India के विमान की हुई टक्कर Social Media

दिल्ली, भारत। पिछले दो साल दुनिया के लिए बहुत ही बुरे साबित हुए हैं। एक-एक कर के बुरी खबरें लगातार सामने आती रहीं। कभी किसी के मरने की तो कभी किसी दुर्घटना की। आपने कई बार विमान से जुड़े हादसों की खबरें सुनी होंगी। इन हादसों में कई लोगों की मौत की खबर भी शामिल रहती हैं। जैसे कभी-कभी विमान की लैंडिंग करते समय भी विमान दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वहीं, मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया। हालांकि, ये एक बड़े हादसे का रूप ले सकता था, लेकिन रनवे पर होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया।

रनवे पर ला बड़ा हादसा :

दरअसल, दिल्ली के एयरपोर्ट पर रनवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि हलकी-फुलकी भिड़ंत देखने को मिली। इस हादसे के तहत टो-ट्रैक्टर के खराब होने के बाद एयरपोर्ट पर पीछे की और आरहा है एक Air India का विमान जाकर टकरा गया। जिससे यह हादसा हुआ हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे की जानकारी विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया है कि, 'दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। एक टो-ट्रैक्टर खराब होने के चलते विमान के अगले भाग से टकरा गया। यह हादसा तब हुआ जब विमान को टो-ट्रैक्टर से रनवे की ओर पीछे धकेला जा रहा था। इसी दौरान टो बार की होल्डिंग पिन टूट गई और ट्रैक्टर विमान के अगले हिस्से से जाकर टकरा गया।'

नुकसान न होने की खबर :

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी को न कोई जान का नुकसान हुआ है और न कि, कोई बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा इस हादसे में किसी के घायल होने की भी कोई खबर नहीं है। हालांकि, यह विमान गुवाहाटी जाने वाला था। यह विमान में 182 सीटों वाली क्षमता का है और फिलहाल इसे निरीक्षण व सुधार के लिए रोक लिया गया है। इस हादसे को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co