गोंडा-बहराइच हाईवे पर ट्रैवलर वाहन और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 की मौत

सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा-बहराइच हाईवे से ट्रैवलर वाहन और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से गंभीर एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं।
Traveler vehicle and truck Accident on Gonda-Bahraich highway
Traveler vehicle and truck Accident on Gonda-Bahraich highwaySocial Media

गोंडा-बहराइच। देश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के बीच दुर्घटना और मर्डर जैसे हादसे भी लगातार बढ़ ही रहे हैं। बीते दिनों में उतर प्रदेश से ही कई मर्डर और एक्सीडेंट जैसे मामले सामने आये हैं। वहीं, आज यानि सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा-बहराइच हाईवे से ट्रैवलर वाहन और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से गंभीर एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है।

ट्रैवलर वाहन और ट्रक की जोरदार टक्कर :

दरअसल, आज सुबह गोंडा-बहराइच हाईवे पर बिहार से अंबाला जा रहे एक ट्रैवलर वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। खबरों के अनुसार, हाइवे पर पयागपुर थाना क्षेत्र के चौराहे के पास एक ट्रक खड़ा था जिसमें तेजी से आते ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से 5 को मृत घोषित कर दिया गया। बाकियों का इलाज जारी हैं। मरने वाले और घायल लोग मजदूर थे। यह सभी बिहार के निवासी बताये जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया :

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, गोंडा-बहराइच हाइवे पर काफी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई। हालांकि, ट्रक अपनी जगह खड़ा था लेकिन ट्रैवलर वाहन इतनी तेज रफ्तार से आरहा था कि, किसी को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। पुलिस ने यह भी बताया है कि, कुछ लोग बहुत ज्यादा गंभीर रूप से घायल है जिसके चलते मरने वालों की संख्या 5 से और बढ़ भी सकती है। साथ ही मरने वाले लोगों में 2 लोगों के चेहरे पहचानने में भी काफी मुश्किल हो रही है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया :

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि, जब दोनों गाड़िया आपस में टकराई तो उसकी आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों के बहुत से लोग सिर्फ आवाज सुनकर ही मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मरने वालो में एक की पहचान मिकऊ, सुल्तानपुर निवासी पवन कुमार (32) और दूसरे की सीवान, बिहार निवासी जितेंद्र गिरि (46) के रूप में की गई। बाकियों की पहचान की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com