अटल जी की दूसरी पुण्यतिथि-PM समेत कई दिग्‍गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, इस मौके पर PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल जी की दूसरी पुण्यतिथि-PM समेत कई दिग्‍गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अटल जी की दूसरी पुण्यतिथि-PM समेत कई दिग्‍गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलिTwitter

दिल्‍ली, भारत। भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री 'अटल बिहारी वाजपेयी' की आज (16 अगस्‍त) दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि :

अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे और अटल बिहारी वाजपेजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुुुए लिखा- 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा।'

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि :

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, ''भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।''

पूर्व पीएम श्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा का वीडियो-

बता दें कि, अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत माँ के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त ना जाने कितनी उपाधियों से पुकार जाता है। उनका जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ और वर्ष 2018 में आज ही के दिन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली थी। अटल बिहारी वाजपेयी जी एक अच्छे इंसान थे और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी थी, उनके जीवन से जुड़े कुछ खास किस्‍सों से रूबरू होने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com