हथिनी को मारने वाले बदमाशों की पहचान बताने वाले को 2 लाख का ईनाम

हैदराबाद की यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने हथिनी के मौत में शामिल बदमाशों की पहचान बताने वाले को 2 लाख रुपये के ईनाम की पेशकश की है। वहीं हथिनी की PM रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ...
हथिनी को मारने वाले बदमाशों की पहचान बताने वाले को 2 लाख का ईनाम
हथिनी को मारने वाले बदमाशों की पहचान बताने वाले को 2 लाख का ईनामSocial Media

हैदराबाद, भारत। केरल में हाल ही में गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिलाने से उसकी मौत के मामले में हैदराबाद शहर की यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने इसमें शामिल बदमाशों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपये के ईनाम की पेशकश की है।

एसोसिएशन के महासचिव बी टी श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा, ''मैं उस व्यक्ति को दो लाख की पेशकश करना चाहता हूं जो उन बदमाशों के बारे में जानकारी देगा, जिन्होंने गर्भवती हथिनी को अनानास में भरकर पटाखे खिला दिये।"

हथिनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा :

इन सबके बीच हथिनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें, डूबने के कारण हथिनी के शरीर के अंदर काफी पानी चला गया था, जिसके कारण फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया, फिलहाल हथिनी की मौत का तत्काल कारण यही है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओरल कैविटी में घाव सेप्सिस का कारण बनी और आशंका है कि ये मुंह में विस्फोट के कारण हुआ है। इसकी वजह उस एरिया में उसे काफी दर्द हुआ और मुसीबत भी बढ़ गई। इसके कारण वह दो हफ्ते तक भोजन और पानी नहीं ले पाई, भोजन और पानी नहीं ले पाने के कारण जाहिर सी बात है कि, हथिनी कमजोर हो गई थी और पानी में गिरने का यही कारण बना और उसके बाद डूब गई।

उल्लेखनीय है कि, केरल के कोच्चि में कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक हथिनी को अनानास में भरकर पटाखे खिला दिए, जिससे हथिनी के मुंह फट गए। साथ ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। इस घृणित कार्य की देशभर की हस्तियों और फिल्मी हस्तियों ने निंदा की थी।

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने किया ट्वीट :

इस घटना पर टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने भी रोष व्यक्त किया ट्विटर पर एक नोट लिखा- कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भर कर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर मैं काफी हैरान और स्तब्ध हूं। बेगुनाह जानवरों के साथ ऐसे आपराधिक काम इंसानों की हत्या से अलग नहीं हैं, इंसाफ जरूर होना चाहिए।

बता दें कि, केरल के मलप्पुरम जिले में एक प्रेग्नेंट हथिनी की मौत की घटना पर पूरा देश शर्मिंदा है, क्‍योंकि यहां लोगों द्वारा हथिनी के साथ की गई बदसुलूकी ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना पर अपराधियों को सजा दिलाने का भरोसा जताया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com