पुलवामा के पाहू इलाके में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी
पुलवामा के पाहू इलाके में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादीSocial Media

पुलवामा के पाहू इलाके में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी, ऑपरेशन जारी

पुलवामा के पाहू इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा (Pulwama) के पाहू इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया।

राज एक्सप्रेस। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा के पाहू इलाके में रविवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा (Pulwama) के पाहू इलाके में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया:

इस मामले पर बात करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि, मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस में आईजीपी कश्मीर (IGP Kashmir) विजय कुमार ने सूचना दी कि, पुलवामा के पाहू इलाके में चल रहे मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इससे पहले आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पुलवामा में जारी मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया था, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी फंसे हुए हैं। एनकाउंटर अभी भी जारी है। अब जानकारी सामने आ रही है कि, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है।

जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबालों और मिलिटेंट्स और आतंकवादियों के साथ अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई हैं। आठ घंटे पहले ही कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी दहशतगर्द समेत दो को मार गिराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com