महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिवSocial Media

महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ ने किया दावा

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने दी है।

मुंबई, भारत। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने दी है।

कमलनाथ ने कही यह बात:

कांग्रेस के पर्यवेक्षक कमलनाथ ने उद्धव से मिलने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे। वहां से बाहर निकलते वक्त उन्होंने जानकारी दी कि, "मुझे उद्धव ठाकरे से मुलाकात करनी थी, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वजह से हमारी मुलाकात नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि, मेरी फोन पर उनसे लंबी बात हुई है। मैंने आश्वस्त किया है कि, कांग्रेस के सभी विधायक महा विकास अघाड़ी की सरकार का समर्थन करेंगे।"

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि, "उन्हें (उद्धव ठाकरे) विश्वास है कि शिवसेना के विधायक उनका साथ देंगे। जो बहुत से लोग चले भी गए हैं, वे ग़लतफहमी में गए हैं, उनका ये विश्वास है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।" गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी हुए कोविड पॉजिटिव:

उद्धव ठाकरे से पहले आज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे समेत 40 विधायकों की बगावत की वजह से उद्धव ठाकरे की कुर्सी इस समय खतरे में है। शिंद और अन्य बागी शिवसेना के विधायक आज बुधवार सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंचे। वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है, जिनमें 33 शिवसेना और 7 निर्दलीय शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com