तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए अमित शाह
तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए अमित शाहSocial Media

तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कही यह बात

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज हैदराबाद के परेड ग्राउंड में तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।

हैदराबाद, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हैदराबाद के परेड ग्राउंड में तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहे। अमित शाह ने इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अर्धसैनिक बलों की परेड की समीक्षा की, आधिकारिक तौर पर तीन राज्यों- तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में साल भर चलने वाले तेलंगाना-हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह की शुरुआत की।

समारोह से अमित शाह ने किया ट्वीट:

समारोह से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'तेलंगाना-हैदराबाद मुक्ति दिवस' ​​​​पर अपने ट्विटर के जरिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि, वो इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के करीब 1,200 कलाकारों ने इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लिया।

अमित शाह ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि, "इस क्षेत्र में ये मांग थी कि हैदराबाद मुक्ति दिवस को सरकार की अनुमोदना के साथ मनाया जाए। मगर दुर्भाग्य की बात है कि, 75 साल चले गए, जिन्होंने यहां पर शासन किया उन्होंने वोटबैंक की राजनीति के कारण हैदराबाद मुक्ति दिन मनाने का साहस नहीं किया।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "वादे तो अनेक लोगों ने किये मगर सत्ता पर आते ही रजाकारों के डर से पलट गए। आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने निर्णय किया कि, हैदराबाद मुक्ति दिवस को मनाया जाएगा।"

बता दें कि, बीते दिन केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकारें कई वर्षों से 'मुक्ति दिवस' मना रही हैं, लेकिन पूर्ववर्ती आंध्र प्रदेश या अब तेलंगाना सरकारों में ऐसा नहीं किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co