केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहSocial Media

केंद्रीय गृहमंत्री पहुंचे अहमदाबाद, डेयरी उद्योग सम्मेलन को सम्बोधित कर नि:शुल्क भोजन अभियान का किया शुभारंभ

गुजरात: गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण पहलू है, इसका योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

गुजरात। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर में डेयरी उद्योग के 49वें सम्मेलन में शामिल हुए। हजारों की तादाद में एकत्रित हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा-"1970 से 2022 तक भारत की जनसंख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है और हमारे डेयरी क्षेत्र के कारण हमारा दूध उत्पादन 10 गुना बढ़ा है।" इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अहमदाबाद में आगामी कार्यक्रमों में भी शिकरत करेंगे।

भारत का दूध उत्पादन 10 गुना बढ़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डेयरी उद्योग के सम्मेलन के मंच पर सम्बोधन में कहा- "हमारी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 126 मिलियन लीटर प्रति दिन है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।" डेयरी सेक्टर ने भी देश के विकास के लिए काम किया है। शाह ने कहा कि सहकारी डेयरी का योगदान बहुत बड़ा है, जिसने किसानों के लिए काम किया है। शाह ने कहा, "कॉर्पोरेट डेयरी ने गरीब किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है।" शाह ने कहा, "आईडीए ने डेयरी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किसान तकनीकी सत्र के लिए औद्योगिक सत्र आयोजित किया गया है।" उन्होंने कहा, "डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। डेयरी क्षेत्र का योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 45 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं।"

दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री

बता दें, केंद्रीय मंत्री शाह शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और यह आयोजित विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर में गांधीनगर के सिविल अस्पताल में नि:शुल्क भोजन अभियान का शुभारम्भ किया। इसके बाद वासन तालाब और कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

रविवार में ये रहेगी योजना :

  • गृहमंत्री वड़ोदरा में एमएस विश्वविद्यालय के दीक्षांत मैदान में शाम को महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

  • रविवार को गृह मंत्री जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे

  • जूनागढ़ में एपीएमसी दौलतपारा स्थित कृषि शिविर में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे।

  • शाह बाद में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग के साथ विभिन्न विकास कार्यों का ई-उद्घाटन करेंगे।

  • गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद शाह की दो दिवसीय गुजरात यात्रा समाप्त होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com