आबकारी नीति और ED-CBI कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
Anurag Thakur on ED raid: नौकरी के बदले जमीन मामले में लगातार सियासत जारी हैं। एक के बाद एक नेताओं और सांसदों के बयान की झड़ी लगी हुई हैं। ऐसे में हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया जिसमे उन्होंने लालू प्रसाद यादव के नारे को प्रत्यक्ष करते हुए उन पर सीधे निशाना साधा हैं। इसके साथ ही आबकारी नीति मामले में भी उन्होंने अपना बयान दिया हैं।
अनुराग ठाकुर ने लालू यादव पर सदा निशाना :
हाल ही में तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई कार्रवाई की हैं जिसपर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया हैं जिसमे उन्होंने लालू यादव पर सीधे शब्दों से वार किया हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पहले सबने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा अब सब पर बारी बारी कार्रवाई होगी। मंत्री अनुराग ने आगे कहा कि, "उनका(लालू प्रसाद यादव का) एक ही नारा था, 'तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'। सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था, आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हैं"
आबकारी नीति पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर :
शराब घोटाले मामले पर अनुराग ठाकुर से सवाल करने पर मंत्री अनुराग ने सरगना से सवाल करते हुए बताया शराब घोटाले मामले में बहुत सारे लोगो की भूमिका रही हैं। वे कौन हैं और पैसे की जरूरत किसके मैसेज में आता हैं, मंत्री अनुराग ने अरविंद केजरीवाल से भी सवाल किये। मंत्री अनुराग ने बयान में कहा- "मेरा सरगना से सवाल है कि 'WE' कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं?... क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने चले आए"
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।