कोरोना की गिरफ्त में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

कोरोना वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता और अभिनेता भी बचने में नाकाम हैं। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
Union Minister Nitin Gadkari Corona positive
Union Minister Nitin Gadkari Corona positivePriyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पूरे देश में से में कई राज्यों में कोरोना के मामलों का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही इस वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता और अभिनेता भी बचने में नाकाम हैं। चपेट में आने वाले राज्यों में बड़े स्तर पर दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल है। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, केंद्रीय मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री) 'नितिन गडकरी' कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने स्वयं ही बुधवार की शाम अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने और तय प्रोटोकॉल का पालन का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अपनी तबियत ठीक होने की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर लिखा,

कल, मैं कमजोर महसूस कर रहा था और मैंने अपने डॉक्टर से परामर्श ली। मेरे चेकअप के दौरान, मैं COVID 19 पॉजिटिव पाया गया। मैं वर्तमान में सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के चलते बिल्कुल ठीक हूं। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

कोरोना की गिरफ्त में आ चुके कई मंत्री :

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण के चलते कई दिग्गज लोग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन्हीं दिग्गज लोगों में कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। बता दें, भारत में अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई दिग्गज मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जैसे नेता भी अब तक कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।

नितिन गडकरी ने की थी कामना :

बात दें, कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के लोकसभा सांसद राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। तब भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co