कोरोना संकट: सरकार के मंत्री व अधिकारियों का दफ्तर में कामकाज शुरू

कोरोना संकट व लॉकडाउन के 20वें दिन PM मोदी के निर्देशों का पालन करते हुए आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह समेत कई मंत्री दफ्तर पहुंचे हैं।
कोरोना संकट: सरकार के मंत्री व अधिकारियों का दफ्तर में कामकाज शुरू
कोरोना संकट: सरकार के मंत्री व अधिकारियों का दफ्तर में कामकाज शुरूTwitter

राज एक्‍सप्रेस। देश में महामारी फैला रहे 'कोरोना वायरस' के संक्रमण से निपटने हेतु कोविड-19 को चुनौती के बीच केंद्र की मोदी सरकार अब 'जान भी-जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है और लॉकडाउन समाप्‍त होने के एक दिन पहले यानी लॉकडाउन के 20वें दिन केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने दफ्तर पहुंचकर कामकाज करना शुरू कर दिया है।

कई मंत्री और अधिकारी पहुंचे दफ्तर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद आज सुबह से केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दफ्तर जाने का सिलसिला जारी है एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा समेत कई मंत्री दफ्तर पहुंच गए हैं।

मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे दफ्तर :

भारतीय खेल प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने इस दौरान ये भी कहा कि, "केवल वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से कार्यालय आएंगे, हम कोरोनावायरस से जुड़ी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।"

मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे दफ्तर :

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी दफ्तर पहुंचे और अपने ट्विटर अकांडट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- "हर दिन के भांति आज भी मंत्रालय के अपने ऑफिस पहुंच गया हूं। कोरोना से लड़ाई हेतु बताए गए सभी उपायों के साथ मैं निरंतर अपने कार्यालय आता रहा हूं। आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं घर में रहें ...स्वस्थ रहें।"

वहीं, राजधानी दिल्ली के शास्त्री भवन में भी वरिष्‍ठ अधिकारी दफ्तर पहुंच रहे हैं, साथ ही अधिकारियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है और उनकी गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है।

बता दें कि, लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी केंद्रीय मंत्री अपने घर से ही काम कर रहे थे, लेकिन शनिवार को केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों को सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में भले ही लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने पर सहमति दी हो, लेकिन यह भी आम राय है कि, इसे धीरे-धीरे हटाया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया जान भी...जहान भी... यानी ये बात उन्‍होंने साफ कर दी है कि, वे खतरनाक कोरोना संकट से लोगों की जान बचाने के साथ आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com