J&K के पंपोर इलाके में मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी का सफाया

जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और लश्कर का टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF टीम पर बड़ा आतंकी हमला- 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF टीम पर बड़ा आतंकी हमला- 2 जवान शहीदSocial Media

हाइलाइट्स :

  • पंपोर इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

  • मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी का सफाया

  • मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों या कहे साजिशों के कारण उनके खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की साजिश को नाकाम कर उन्‍हें ढेर कर रहे है। अब पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

लश्कर कमांडर खांडे समेत 2 आतंकी मारे गए :

कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के दग्रबल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मोस्ट वॉन्टेड लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे समेत 2 आतंकियों को मार गिराया, मोस्ट वॉन्टेड लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे वहीं है, जिसने इसी साल में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी और तभी से वह पुलिस की हिटलिस्ट में बना हुआ था, जिसका आज अंत कर दिया गया। फिलहाल पंपोर के दग्रबल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

तो वहीं, मोस्ट वॉन्टेड लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे के मारे जाने के बाद कश्मीर पुलिस की ओर से बयान जारी हुआ, जिसमें कहा गया- लश्कर आतंकी उमर मुश्ताक खांडे जिसने हमारे दो साथियों मोहम्मद यूसुफ और सुहैल को इसी साल श्रीनगर के बघाट में हत्या की थी, उसे पंपोर एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। पुलिस जवानों पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे चाय पी रहे थे।

तो वहीं, कश्मीर के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह बताया कि, ‘‘ऑपरेशन में देरी हुई क्योंकि यहां तीन मंजिला इमारत में आतंकी छिपे थे। अंदर से फायरिंग की जा रही थी। श्रीनगर में हुई टारगेट किलिंग के बाद से आतंक विरोधी अभियानों में जबरदस्त तेजी लायी गयी है। 8 अक्टूबर से अब तक 9 मुठभेड़ हुई, जिसमें 11 आतंकी मारे जा चुके हैं और दो आतंकी अभी भी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं एवं इस साल कई बड़े आतंकी कमांडर समेत 128 आतंकी कश्मीर में मारे गए हैं।‘‘

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com