जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों का सफाया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों का सफायाSocial Media

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों का सफाया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई है, इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू- कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों के कारण लगातार ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। अब आज सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी :

बताया जा रहा है कि, जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को पुलवामा के कस्बा यार इलाके में दो आतंकियों के मौजूदगी के बारे में पता चला था, इसी के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और CRPF ने आतंकियों की मौजूदगी वाली जगह पर तैयारी के साथ इलाके में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया :

तो वहीं, आईजी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''मारे गए आतंकियों की पहचान टॉप जैश-ए- मोहम्मद कमांडर यासिर पारे और विदेशी आतंकी फुरकान के तौर पर की गई है। इनमें यासिर पारे एक्सप्लोसिव बनाने में माहिर था। दोनों आतंकी अपराध के कई मामलों में शामिल थे।''

सर्च ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों की उपस्थिति देखकर घबराए तो आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी, इसके बाद जवानों ने उनकी फायरिंग का जवाब देते हुए आतंकियों पर पुरजोर धावा बोल दिया। इधर, एहतियात के तौर पर सेना ने लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया। गौरतलब है कि, इस साल जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 40 नागरिकों की मौत हुई है। जबकि 72 नागरिक घायल हुए हैं। इस बारे में लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, ''आतंकी घटनाओं में पुलिस समेत सुरक्षा बलों के 35 जवान शहीद हुए है और 86 जवान घायल हुए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co