जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकवादीSocial Media

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, इस दौरान 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। मुठभेड़ स्‍थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए।

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, आतंकवादी लगातार कुछ न कुछ प्‍लांनिग कर रहे है, जिससे घाटी का माहौल सही नहीं है, लेकिन हर बार समय से पहले ही सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की साजिश को नाकाम कर देते हैं। अब आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2 अज्ञात आतंकवादी का सफाया किया है। मुठभेड़ के बारे में कश्मीर ज़ोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।''

तो वहीं, शोपियां मुठभेड़ पर IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा- मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक आतंकवादी पिछले एक साल से सक्रिय था और सिविलयन की हत्या, ग्रेनेड फायरिंग में शामिल था। दूसरा आतंकवादी हाल ही में शामिल हुआ था।

बता दें कि, इससे पहले बीते दिन यानी शुक्रवार को भी अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और इस दौरान भी एक आतंकी 'हिज्बुल मुजाहिद्दीन' मारा गया था। इस बारे में भी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ''वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था। सुरक्षा बलों को जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।''

इतना ही नहीं पुलिस ने आगे यह भी बताया था- तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं जिसमें वह मारा गया, आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह के रूप में हुई है, जो कुलगाम के सेहपोरा का रहने वाला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com