दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बड़ा हादसा- 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी

दिल्ली के नंदनगरी इलाके में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, मलबे में कई लोग दबे होने की अशंका एवं घटनास्‍थल पर राहत, बचाव कार्य शुरू।
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बड़ा हादसा- 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बड़ा हादसा- 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरीSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में आतंक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने तो अपनी रफ्तार धीमी कर ली है, लेकिन इस बीच प्राकृतिक आपदाओं का कहर लगातार जारी है। कभी भारी बारिश के चलते बाढ़, भूस्‍खलन, तो कभी भूकंप से धरती थरथराने एवं अनहोनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब हाल ही में राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मंजिला इमारत ढहने से हादसे की खबर सामने आई हैं।

भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत :

दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में जो इमारत भरभरा कर गिरी है। वो तीन मंजिला इमारत थी। इमारत गिरने के हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और इस हादसे को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि, इमारत गिरने से इस मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

कब हुआ हादसा :

बताया जा रहा है कि, यह हादसा दोपहर तकरीबन एक बजे के आस-पास हुआ है और यह इमारत पुरानी भी बताई जा रही है। हालांकि, अभी इमारत गिरने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। तो वहीं, दिल्ली के नंदनगरी इलाके में इमारत ढहने की घटना के बारे में जैसे ही पुलिस, दमकल और नगर निगम की टीम को सूचना मिली तो, यह सभी मौके पर पहुंचे।

घटनास्‍थल पर राहत, बचाव कार्य शुरू :

घटनास्‍थल पहुंचने के बाद पुलिस, दमकल और नगर निगम की टीम ने राहत, बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान बिल्डिंग के मलबे को हटाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। अभी मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है और लोगों की तलाश जारी है। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के अनुसार, नंद नगरी स्थित ऑटो मार्केट में शनिवार को एक इमारत के ढहने के बाद मलबे में दबे दो लोगों को बचा लिया गया है, तलाशी अभियान अब भी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com